सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र के जमुवा, चांदना, मधुबन, महापुर, ऊपर नावाडीह, तीनघरा, भोड़ाजमुवा, बिंझा कुरवा, चंदनपुरा, खरबरिया, बारा, बरमोतरा, कुसुमथर, पिपरा, पौड़ेया, पहरीडीह, हेठ नावाडीह, जरुवाडीह, डुमरिया में मुहर्रम का त्योहार रविवार को मनाया गया. इस दौरान सोनारायठाढी, चांदना, ऊपर नावाडीह में लोगों ने ताजिया के साथ जुलूस निकालकर गांव भ्रमण किया गया. इसमें बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. मुहर्रम के अवसर पर सफीक अंसारी, हिदायत अंसारी, बसरुद्दीन मियां, कमरुल अंसारी, मोईन अंसारी, आलम अंसारी, कलाम अंसारी, कलीम अंसारी, रकीब अंसारी, जसिम अली ने पर्व की एक-दूसरे को बधाई दी. मौके पर लोगों ने बताया कि बारिश के कारण थोड़ी परेशानी तो हुई जिसके कारण जुलूस थोड़ा विलंब से निकाला गया.
संबंधित खबर
और खबरें