Deoghar News : स्कूलों के होनहार खिलाड़ियों ने दिखायी कैरम में प्रतिभा, लहराया परचम

प्रखंड संसाधन केंद्र देवघर के तत्वावधान में प्रखंडस्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन नौ मई को आर मित्रा प्लस-टू विद्यालय के इंडोर हॉल में किया गया, जिसमें देवघर प्रखंड के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.

By AJAY KUMAR YADAV | May 9, 2025 9:20 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : प्रखंड संसाधन केंद्र देवघर के तत्वावधान में प्रखंडस्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन नौ मई को आर मित्रा प्लस-टू विद्यालय के इंडोर हॉल में किया गया, जिसमें देवघर प्रखंड के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में अंडर -17 बालक, बालिका और अंडर-19 में बालक, बालिका वर्ग में विभिन्न विद्यालयों के एकल व युगल खिलाड़ियों ने हिस्सेदारी की. उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन बीपीओ रमेश कुमार झा ने किया. मौके पर प्रखंड संसाधन केंद्र देवघर के एमआइएस पंकज कुमार, बीआरपी सितांशु सिन्हा व राधेश्याम झा के अलावा सफल संचालन एवं निर्णायक की भूमिका में देवघर प्रखंड के शारीरिक शिक्षक संतोष पटेल, मो. शाहिद शेख, मणिभूषण ठाकुर, डॉ पंकज सिंह, निर्मलेन्दु गायन, हरिदास कुमार, राकेश रंजन, श्याम मिलन मौर्य, निर्मल वर्मा, मधुसूदन सिंह, मयूरी कुमारी व सभी खिलाड़ी मौजूद थे.

बालिका वर्ग के परिणाम

प्रतियोगिता में अंडर 17 एकल बालिका वर्ग में अनोखी कुमारी (मातृ मंदिर स्कूल) विजेता व रिया घोष (जीएस हाइस्कूल देवघर) उपविजेता रहीं. अंडर-19 एकल बालिका वर्ग में मातृ मंदिर की नंदिनी कुमारी विजेता व केजीबीवी देवघर की शिवानी कुमारी उपविजेता बनीं. युगल प्रतियोगिता बालिका वर्ग अंडर -17 में संयुक्त रूप से सोनाक्षी कुमारी व प्रिया कुमारी (मातृ मंदिर विजेता) तथा चांदडीह विद्यालय की चांदनी एवं मुक्ति उपविजेता रहीं. अंडर- 19 युगल बालिका वर्ग में जीएस हाइस्कूल देवघर की सुहानी और अनन्या प्रकाश विजेता तथा खुशबू कुमारी एवं रीना हेम्ब्रम (केजीबीवी, देवघर) उपविजेता रही.

बालक वर्ग के परिणाम

बालक वर्ग एकल अंडर 17 में फैजान मुस्तफा आरएल सर्राफ हाइस्कूल विजेता और जीएस हाइस्कूल के रोहित कुमार उपविजेता रहे. एकल बालक वर्ग अंडर 19 में तुषार कुमार आर मित्रा के विजेता और मानिकपुर उच्च विद्यालय के अजित कुमार उपविजेता रहे. प्रतियोगिता के क्रम में बालक युगल अंडर 17 वर्ग में सूरज कुमार एवं शानू कुमार जीएस हाइस्कूल विजेता एवं शिवम कुमार और सागर कुमार आरके हाइस्कूल जसीडीह उपविजेता घोषित हुए. अंडर 19 युगल बालक वर्ग में पीयूष कुमार,अभिनव राज (जीएस हाइस्कूल विजेता) व उपविजेता राकी कुमार व नीरज कुमार (उच्च विद्यालय मानिकपुर) रहे.

हाइलाइट्स

प्रखंड स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन

बालक व बालिका के अंडर-17 व अंडर-19 केटेगरी में अलग-अलग विजेता चुने गये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version