Deoghar News : 39 लाभुकों के पीएम आवास रद्द, निगम ने घोषित किया डिफॉल्टर

पीएम आवास की जब किस्त की राशि नहीं जमा की गयी, तब निगम ने सख्त रुख अपनाते हुए इन सभी लाभुकों को डिफॉल्टर घोषित कर उनका आवास रद्द कर दिया.

By Sanjeev Mishra | July 17, 2025 7:31 PM
an image

संवाददाता, देवघर : मोहनपुर प्रखंड के रामपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (फेज-थ्री) के तहत आवास निर्माण कार्य 95 फीसदी तक पूरा हो चुका है. लेकिन इस योजना के 39 लाभुक ऐसे निकले, जिन्होंने निबंधन शुल्क और पहली किस्त तो जमा कर दी, पर इसके बाद शेष किस्तों को जमा करने में कोई रुचि नहीं दिखायी. निगम की ओर से इन लाभुकों को चार बार नोटिस भेजकर शेष राशि जमा करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा निगम कार्यालय के सूचना पट और स्थानीय समाचार पत्रों में भी इन लाभुकों की सूची प्रकाशित कर उन्हें अंतिम मौका दिया गया. बावजूद इसके जब किस्त की राशि नहीं जमा की गयी, तब निगम ने सख्त रुख अपनाते हुए इन सभी लाभुकों को डिफॉल्टर घोषित कर उनका आवास रद्द कर दिया. इस संबंध में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने बताया कि रद्द किये गये आवासों को वेटिंग लिस्ट में शामिल पात्र आवेदकों को स्थानांतरित किया जायेगा. यदि आवश्यक हुआ, तो इसके लिए नए स्तर से आवेदन आमंत्रित कर लाभुकों का चयन किया जायेगा. उन्होंने स्पष्ट किया है कि भविष्य में आवास योजना से जुड़े लाभुकों को समय पर किस्त जमा करने के प्रति गंभीर रहना होगा, अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जायेगी.

इन लाभुकों के आवास हुए रद्द

बबिता यादव, प्रकाश चौधरी, सलानी कुमारी, अबधेश चौधरी, नीतू चौधरी, गुंजा देवी, आशा देवी, रश्मी कुमारी, करुणामयी भट्टाचार्य, सुनीता देवी, प्यारी देवी, अनुराधा देवी, उमा देवी, बाशुदेव बनिक, शांति देवी, खुशबू देवी, आनंद कुमार चौधरी, सपना चौधरी, सुनीता जायसवाल, रेनू मिश्रा, महिमा कुमारी, रोबिन कुमार, पुष्पा देवी, रेणुका राज, रीना देवी, नम्रता कुमारी, रूपम कुमारी, रिंकी देवी, प्रभु कुमार राय, शशिकांत झा, मीरा देवी, टिपन महतो, इंदु देवी, नेहा कुमारी शर्मा, नागेश्वर यादव और पूर्णिमा देवी.

नोटिस के बावजूद नहीं जमा की किस्त की राशि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version