संवाददाता, देवघर : मोहनपुर प्रखंड के रामपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (फेज-थ्री) के तहत आवास निर्माण कार्य 95 फीसदी तक पूरा हो चुका है. लेकिन इस योजना के 39 लाभुक ऐसे निकले, जिन्होंने निबंधन शुल्क और पहली किस्त तो जमा कर दी, पर इसके बाद शेष किस्तों को जमा करने में कोई रुचि नहीं दिखायी. निगम की ओर से इन लाभुकों को चार बार नोटिस भेजकर शेष राशि जमा करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा निगम कार्यालय के सूचना पट और स्थानीय समाचार पत्रों में भी इन लाभुकों की सूची प्रकाशित कर उन्हें अंतिम मौका दिया गया. बावजूद इसके जब किस्त की राशि नहीं जमा की गयी, तब निगम ने सख्त रुख अपनाते हुए इन सभी लाभुकों को डिफॉल्टर घोषित कर उनका आवास रद्द कर दिया. इस संबंध में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने बताया कि रद्द किये गये आवासों को वेटिंग लिस्ट में शामिल पात्र आवेदकों को स्थानांतरित किया जायेगा. यदि आवश्यक हुआ, तो इसके लिए नए स्तर से आवेदन आमंत्रित कर लाभुकों का चयन किया जायेगा. उन्होंने स्पष्ट किया है कि भविष्य में आवास योजना से जुड़े लाभुकों को समय पर किस्त जमा करने के प्रति गंभीर रहना होगा, अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें