सारवां. थाना क्षेत्र के बनियाडीह गांव निवासी लड़के की हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर नामजद एक आरोपित कुंदन सिंह (34 वर्ष) को पकड़ा लिया है. आरोपित परसोडीह गांव का रहने वाला है. पुलिस के द्वारा गुरुवार को उसको पकड़ने के बाद स्वास्थ्य जांच के लिए सीएचसी लाया गया, जहां उसकी स्वास्थ्य जांच के बाद जेल भेज दिया. मालूम हो कि बीते मंगलवार की देर शाम को बनियाडीह गांव निवासी सुरेंद्र दास के 12 वर्षीय पुत्र के शव को गांव के ही जर्जर विद्यालय के एक कमरे से पुलिस ने बरामद किया था. आवेदन मिलने के बाद पुलिस की ओर से मामला दर्ज करते हुए नामजद आरोपित की तलाश की जा रही थी. पुलिस ने इससे पहले आरोपित के परिजनों को पूछताछ के लिए थाना लाया था. इसके बाद पुलिस की दबिश बढ़ने के बाद आरोपित पुलिस की पकड़ में आया, जिसके स्वास्थ्य की जांच कराने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. वहीं घटना को लेकर बुधवार को मृतक के परिजन व ग्रामीणों के द्वारा हत्या आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देवघर-सारवां मुख्य मार्ग बिशनपुर पुल के समीप लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया था. पुलिस और प्रशासन के द्वारा आरोपित को अविलंब गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया था.
संबंधित खबर
और खबरें