Deoghar news : लड़के की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सारवां थाना क्षेत्र के बनियाडीह गांव निवासी लड़के की हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर नामजद आरोपित कुंदन को पकड़ लिया है और मेडिकल जांच के बाद उसे जेल भेज दिया है.

By LILANAND JHA | May 29, 2025 6:57 PM
an image

सारवां. थाना क्षेत्र के बनियाडीह गांव निवासी लड़के की हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर नामजद एक आरोपित कुंदन सिंह (34 वर्ष) को पकड़ा लिया है. आरोपित परसोडीह गांव का रहने वाला है. पुलिस के द्वारा गुरुवार को उसको पकड़ने के बाद स्वास्थ्य जांच के लिए सीएचसी लाया गया, जहां उसकी स्वास्थ्य जांच के बाद जेल भेज दिया. मालूम हो कि बीते मंगलवार की देर शाम को बनियाडीह गांव निवासी सुरेंद्र दास के 12 वर्षीय पुत्र के शव को गांव के ही जर्जर विद्यालय के एक कमरे से पुलिस ने बरामद किया था. आवेदन मिलने के बाद पुलिस की ओर से मामला दर्ज करते हुए नामजद आरोपित की तलाश की जा रही थी. पुलिस ने इससे पहले आरोपित के परिजनों को पूछताछ के लिए थाना लाया था. इसके बाद पुलिस की दबिश बढ़ने के बाद आरोपित पुलिस की पकड़ में आया, जिसके स्वास्थ्य की जांच कराने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. वहीं घटना को लेकर बुधवार को मृतक के परिजन व ग्रामीणों के द्वारा हत्या आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देवघर-सारवां मुख्य मार्ग बिशनपुर पुल के समीप लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया था. पुलिस और प्रशासन के द्वारा आरोपित को अविलंब गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version