मधुपुर. शहर के बेलपाड़ा के लॉर्ड सिन्हा रोड से मिराज अंसारी का मोबाइल व दो हजार नकदी दिन दहाड़े छिनतई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. छिनतई में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने नावाडीह भेड़वा से कुंदन कुमार दास व भोला सिंह, पोखरिया से मनोज कुमार दास और महुआडाबर से चंदन कुमार दास को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के साथ एक चाकू, लोहे का पंच, लूट की नकदी और दो बाइक जब्त किया है. पकड़े गये अपराधी चाकू और हथियार के बल पर छिनतई की घटना को अंजाम देते है. बताया जाता है कि छिनतई किये गये मोबाइल और सिम का उपयोग साइबर क्राइम में करते है. पुलिस ने पकड़े गए सभी चार आरोपियों को जेल भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें