मधुपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर स्थित एक खेत से पुलिस ने शुक्रवार शाम को 45 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. शव की पहचान नहीं हो पायी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ग्रामीण गांव के खेत के तरफ गये थे. इसी दौरान सुनसान इलाके में शव देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर गांव पहुंची. वहां आसपास ग्रामीणों से घटना की जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में ले लिया. बताया जाता है कि शव से दुर्गंध निकलने लगा है. संभावना व्यक्त किया जा रहा है शव एक दो दिन पुराना है. पुलिस मृतक की पहचान के लिए आसपास के गांव के लोगों से संपर्क में कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें