मधुपुर: बेंगलुरु पुलिस ने छापेमारी कर पत्नी के हत्यारोपी पति को किया गिरफ्तार

कर्नाटक के बेंगलुरु थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के राजाभिठा में छापेमारी की

By BALRAM | July 8, 2025 8:48 PM
an image

मधुपुर. कर्नाटक के बेंगलुरु थाना की पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के राजाभिठा में छापेमारी कर पत्नी की हत्या के आरोपी युवक शुभम सहनी को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस के सहयोग से बेंगलुरु पुलिस राजाभिठा पहुंची और आरोपी शुभम सहनी को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया. शुभम बिहार के मुंगेर शहर का रहने वाला है. वह पिछले एक माह से अधिक समय से मधुपुर में छिपकर रह रहा था. यहां वह मजदूरी का काम करता था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुभम अपनी पत्नी से साथ बेंगलुरु में रहकर काम करता था. उसके साथ मुंगेर का ही एक युवक भी वहां काम करता था. एक दिन युवक ने अपनी पत्नी के साथ अश्लील हरकत करते गांव के युवक को देख लिया था, जिसके बाद अवैध संबंध के शक में शुभम ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पति शुभम कुछ दिन तक इधर-उधर भटका. इसके बाद वह भाग कर मधुपुर पहुंच गया और अपने रिश्तेदार के घर छिपकर रह रहा था. साथ ही मधुपुर में मजदूरी का काम करने लगा. हत्या को लेकर बेंगलुरु थाना में प्राथमिक दर्ज की गयी थी. इसके बाद वहां की पुलिस को अनुसंधान के क्रम में यह जानकारी मिली कि आरोपित झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र में छिप कर रह रहा है. उसी के आधार पर बेंगलुरु थाना की पुलिस टीम मधुपुर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि बुधवार को न्यायालय से ट्रांजिट डिमांड लेकर उसे अपने साथ ले जायेगी. हालांकि पत्नी की हत्या की स्पष्ट वजह बेंगलुरु पुलिस बताने से अनभिज्ञता जाहिर की है. बताया कि अनुसंधान पूर्ण होने पर मामला स्पष्ट हो पायेगा. हाइलार्ट्स: कर्नाटक के बेंगलुरु थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के राजाभिठा में छापेमारी की अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या का आरोप

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version