पालोजोरी. शनिवार को सिरसिया पहाड़ी के पास महेशबथान के सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने क्रशर प्लांट में आग लगा दी थी. घटना के रविवार को दूसरे दिन प्लांट में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ था. अगजनी से प्लांट के कार्यालय, स्टोर रूम, स्टाफ रूम पूरी तरह से जलकर राख हो गयी थी. वहीं, प्लांट में खड़ी दर्जनों वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के साथ एक ट्रैक्टर व कई बाइक को भी आग के हवाले कर दिया था. फायर ब्रिगेड की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया था, लेकिन इस दौरान कंपनी का लगभग 35 से 40 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया था. इसके बाद से ही पुलिस पदाधिकारी यहां पर कैंप कर रही है. जानकारी हो कि महेशबथान क्रशर प्लांट खागा थाना से महज तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. वहीं, इस घटना के बाद क्रशर प्लांट के कर्मी डरे सहमे हुए हैं. ———– पुलिस पदाधिकारी कर रहे थे कैंप
संबंधित खबर
और खबरें