सोनारायठाढ़ी. थाना क्षेत्र में साइबर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करते हुए दो आरोपितों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. बाराटांड़ गांव से दोनों पकड़े गये. दरअसल, साइबर थाना देवघर व सोनारायठाढी पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया की बाराटांड गांव के पास स्थित झाड़ीनुमा मैदान दो युवक द्वारा साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा था, जिसकी भनक पुलिस को लग चुकी थी. पुलिस ने दोनों युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, साइबर अपराधी की गिरफ्तारी के बाद से क्षेत्र में मौजूद साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है. जानकारी हो कि थाना क्षेत्र के पौड़ेया मैदान, खरबरिया मैदान, बरमोतरा मैदान, डुमरिया मैदान समेत कई सुनसान स्थान से पुलिस ने दर्जनों युवकों को साइबर अपराध करते गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसके बावजूद भी थाना क्षेत्र में साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें