रामनवमी : देवघर में पुलिस की सुरक्षा चाक-चौबंद, एक हजार से अधिक अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की लगी ड्यूटी
रामनवमी को लेकर पुलिस अलर्ट है. जगह-जगह अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. पर्व को देखते हुए दंगा कंट्रोल संबंधित मॉक ड्रिल किया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2024 12:13 PM
देवघर : रामनवमी में उपद्रवी तत्वों से निबटने के लिए पुलिस तैयार है. एक हजार से अधिक अतिरिक्त पुलिसकर्मी देवघर जिले में सुरक्षा ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे. रामनवमी की पूर्व संध्या पर एसपी राकेश रंजन मंगलवार देर शाम नगर थाना पहुंचे व आवश्यक जानकारी लेने के बाद थाना प्रभारी सहित पुलिस पदाधिकारियों को कुछ दिशा-निर्देश भी दिया. उस दौरान एसपी के साथ देवघर एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव भी थे.
जैप-आइआरबी के जवानों के कंधों पर जिम्मेदारी
एसपी ने कहा कि रामनवमी में उपद्रवी तत्वों से निबटने के लिए देवघर पुलिस की सारी तैयारी हो चुकी है. करीब एक हजार जैप-आइआरबी की अतिरिक्त पुलिस मंगायी गयी है. वहीं अलग-अलग थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाल कर पुलिस ने संदेश प्रसारित कराया है. रामनवमी को लेकर पुलिस अलर्ट है. जगह-जगह अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. पर्व को देखते हुए दंगा कंट्रोल संबंधित मॉक ड्रिल किया है. इसके अलावा संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है. पुलिस ने अपनी तैयारी के बारे में लोगों को दिखाया. खासकर वैसे लोगों को पुलिस की चेतावनी है जो शहर में उपद्रव करते है. उनपर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. जुलूस के दौरान जमीन से लेकर आसमान तक पुलिस की नजर रहेगी. जिले भर में शांति व्यवस्था बनी रहे. इसे लेकर पुलिस अलर्ट है. खासकर सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. कोई भी शरारती तत्व सोशल मीडिया पर कोई भड़काउ पोस्ट नहीं करें, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .