विधानसभा चुनाव : देवघर जिले के तीनों विधानसभाओं में 1245 बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कड़ी सुरक्षा के बीच डिस्पैच सेंटर कुमैठा से देवघर, मधुपुर और सारठ विधानसभा के 1245 बूथों पर पोलियां पार्टियां पहुंच गयी है. बूथों पर पहुंच कर 20 की सुबह मतदान के लिए पूरी तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं. बुधवार को देवघर जिले के तीन विधानसभा सीटों के लिए वोटर मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 8:31 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कड़ी सुरक्षा के बीच डिस्पैच सेंटर कुमैठा से देवघर, मधुपुर और सारठ विधानसभा के 1245 बूथों पर पोलियां पार्टियां पहुंच गयी है. बूथों पर पहुंच कर 20 की सुबह मतदान के लिए पूरी तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं. बुधवार को देवघर जिले के तीन विधानसभा सीटों के लिए वोटर मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इससे पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विशाल सागर ने कुमैठा से पोलिंग पार्टियों को मंगलवार को अहले सुबह ही रवाना किया.

डीसी ने की ब्रिफिंग :

सभी पोलिंग पार्टियों, चुनाव में लगे अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को ब्रिफिंग करते हुए डीसी ने निर्देश दिया कि सभी निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन करें. सुबह की ठंड को देखते हुए अपने स्वास्थ्य सुविधा का ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि देवघर जिले के सभी तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण, स्वच्छ व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराया जा सके.

बूथों की होगी वेबकास्टिंग, सीसीटीवी से निगरानी

देवघर जिले के सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के साथ साथ कड़ी सुरक्षा के इंतजाम में किये गये हैं. साथ ही निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए संवेदनशील बूथों की वेबकास्टिंग भी होगी, जिसकी मॉनिटरिंग आयोग के अधिकारी भी कर सकेंगे.

बॉर्डर एरिया सील, सशस्त्र बलों की तैनाती

दूसरे राज्यों से सटे देवघर के बॉर्डर एरिया को सील कर दिया गया है. सभी जगहों पर सशस्त्र बलों की तैनाती कर दी गयी है. चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं. हर संवेदनशील इलाके में सीसीटीवी की निगहबानी है.

ट्रैफिक प्लान से नहीं हुई कोई परेशानी

कुमैठा स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित डिस्पैच सेंटर से 15-देवघर, 13-मधुपुर व 14-सारठ विधानसभा के लिए पोलिंग पार्टियां को रवाना करने में बेहतर ट्रैफिक प्लान कारगर साबित हुआ है. इस कारण किसी को कोई परेशानी नहीं हुई. सभी पोलिंग पार्टियां सुरक्षित बूथों तक पहुंच गयी. तीनों विधानसभा क्षेत्र में व्यवस्थित तरीके से वाहनों के आवागमन को लेकर व्यवस्था की गयी थी. इस कारण जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई.

————————-

डीसी ने पोलिंग पार्टियों को दिया निर्देश :

-चुनावी प्रक्रिया के दौरान एसओपी को रखें याद

-ठंड को देखते हुए अपने-अपने स्वास्थ्य सुविधाओं का रखें ख्याल

-मॉक पोल सुबह 5.30 बजे, जेनरल पोलिंग सुबह 7.00 से शाम 5.00 बजे तक

-जिले के 11 लाख 23 हजार 990 वोटर आज चुनेंगे अपना जनप्रतिनिधि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version