संवाददाता, देवघर : श्री शनि देव की जयंती के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय गंगा हरि लेन में भगवान शनि की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी. इसको लेकर तीन दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन किया गया है. सोमवार को आयोजन की पूर्व संध्या पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पूजा स्थल पर समाप्त हुई. मंगलवार को भगवान शनि देव को तेल व पंचनदियों के जल से स्नान कराकर विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. इसके उपरांत सभी नगरवासियों के लिए प्रसाद वितरण का आयोजन होगा. शनि पूजा की पारंपरिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पुजारी परिवार के वंशज मनोज भार्गव ने नगरवासियों से शनि देव के आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है. मौके पर अभय आनंद झा, कुंदन झा, चंद्र शेखर खावड़े, दिनेश झा, कारू सिंह, गुड्डू चौरसिया समेत दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे. वहीं आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें