बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 550 विद्यार्थी हुए सम्मानित

सहरजोरी में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, पूर्व मंत्री ने 550 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

By SANJAY KUMAR RANA | July 13, 2025 10:51 PM
an image

चितरा. प्रखंड क्षेत्र के सहरजोरी स्थित ऑडिटोरियम होल में पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह की ओर से रविवार को विधानसभा स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सारठ व पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय के 70 प्रतिशत व उससे अधिक अंक से मैट्रिक और इंटर में उत्तीर्ण हुए हैं, उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. वहीं, पूर्व मंत्री रणधीर सिंह एवं कोलियरी महाप्रबंधक ए के आनंद ने विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया. वहीं, सिंह ने कहा कि आप सभी छात्र-छात्राओं ने कड़ी मेहनत कर मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा में जो सफलता प्राप्त की है और अपने विद्यालय, परिवार व क्षेत्र का नाम रौशन किया है. इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं. कहा कि पिछले बार की तरह इस बार भी आप सभी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है. कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में काम करना हमारी प्राथमिकता है. कहा कि हमने पिछले कार्यकाल के दौरान विधानसभा को आईटीआई कॉलेज, महिला कॉलेज की स्थापना की. साथ ही दर्जनों उच्च विद्यालय को अपग्रेड कर प्लस टू उच्च विद्यालय का दर्जा दिलाया. उन्होंने कहा कि आगामी अगस्त माह से क्षेत्र के जरूरतमंद छात्रों को निः शुल्क कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान के लिए आधुनिक कंप्यूटर सिस्टम से लैस दो बस संचालित किया जायेगा. जिसमें कंप्यूटर प्रशिक्षक छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पंचायतवार कंप्यूटर से लैस बस को भेजा जायेगा. कहा कि बस के माध्यम छात्र-छात्राएं निः शुल्क कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. वहीं, कोलियरी जीएम ए के आनंद ने कहा कि छात्र-छात्राओं को ऊर्जावान होना चाहिए. कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह गुर्रायेगा. इसलिए सभी को तन मन से नियमित रूप मेहनत करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और प्रेरणा का संचार होता है. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया. मौके पर शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह, अभय ठाकुर, रजनीश कुमार सिंह, नितेश कुमार तिवारी, जय कुमार विश्वास, संतोष कुमार साहनी, संतोष कुमार पांडेय, गौरी शंकर झा, अवधेश कुमार वर्मा, मस्तराम, विश्वनाथ पंडित,बाबुधन मिश्रा के अलावे भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद राणा, परमानंद ठाकुर, रणवीर सिंह, विक्की भगत, उत्तम राय, देबू पोद्दार, गुड्डू सिंह, टिंकू सिंह,माथुर महतो समेत अभिभावक गण मौजूद थे. हाइलार्ट्स: अगस्त से पंचायतवार छात्र-छात्राओं कंप्यूटर की मुफ्त प्रशिक्षण दिया जायेगा : पूर्व मंत्री

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version