करौं. प्रखंड के केराकोल गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा का निकाली गयी. कलश यात्रा में 105 कन्याओं द्वारा माथे पर कलश लेकर जयंती नदी से जल भरकर केराकोल हनुमान मंदिर पहुंचकर कलश स्थापना किया गया. इस अवसर पर पंडित उमेश पांडे, कमल झा एवं राहुल मिश्रा की ओर से विधि विधानपूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवा कर मंदिर परिसर में वेदी स्थापना किया गया. कलश यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. पांच दिवसीय कार्यक्रम में वेदी स्थापना, भजन कीर्तन, प्राण प्रतिष्ठा, अष्टयाम एवं पूजन होगा. मौके पर पूर्व मुखिया सूबलाल मंडल, निताय मंडल, नारायण मंडल, भीम मंडल, जिला परिषद सदस्य ललन कुमार सिंह, विश्वनाथ रवानी, दिनेश रवानी, किशोर कुमार यादव, मोहन कुमार, उत्तम मंडल, विश्वनाथ रवानी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें