संवाददाता, देवघर : पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान के तत्वावधान में रविवार को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन बेलाबगान स्थित एक होटल किया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी ने की. बैठक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर अबतक किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी तथा कार्यक्रम को बेहतर आयोजन को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान नगर में चार स्थानों पर नंदन पहाड़, जलसार, बंपास टाउन, आरएन बोस पुस्तकालय में 18 से 20 जून तक योग दिवस प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास कराया जायेगा. वहीं 21 जून को केकेएन स्टेडियम में होने वाले योग दिवस कार्यक्रम में हरेक मुहल्ले से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो इसके लिए पांच-पांच सदस्यों की टीम बनायी गयी. घर-घर जाकर आमंत्रण देने का कार्य सोमवार से शुरू करेंगे. जिला अध्यक्ष ने बताया कि 15 जून को सभी सामाजिक व आध्यात्मिक संगठनों के साथ बैठक की जायेगी. बैठक में भारत स्वाभिमान जामताड़ा के महामंत्री संजय रमानी, संरक्षक संजय मालवीय, अजीत कुमार, शंभू कुमार बरनवाल, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार, रोहित कुमार, सुमित सौरव, महेश यादव, विजय राय समेत अन्य थे.
संबंधित खबर
और खबरें