Jharkhand News: 24 मई को झारखंड दौरे पर आ रही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नई दिल्ली से देवघर पहुंचेगी. बाबा मंदिर में 40 मिनटों तक रहेंगी. इस दौरान महामहिम को शंखनाद के साथ स्वागत के अलावा पंडितों द्वारा विधिवत मंत्रोचारण के साथ पूजा कराया जायेगा. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर बाबा मंदिर प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर आये भक्तों को गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए परिसर के अंदर खाली जगहों में लगाये गये अस्थाई शेड को खोलने का आदेश दिया गया है. महामहिम के लौटने के बाद दोबारा शेड लगाया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें