मधुपुर. शहर समेत ग्रामीण अंचलों में रामनवमी को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. बाजार महावीरी पताकों से सजी हुई है. बाजार में महावीरी पताका के साथ नारियल व पूजा सामग्री आदि बिक रही है. रामनवमी को लेकर विभिन्न हनुमान मंदिरों में साफ-सफाई समेत रंग-रोगन का कार्य किया जा रहा है. बाजार में महावीरी पताका के साथ बांस की बिक्री शुरू हो गयी है. बाजार में महावीरी पताका 50 रुपये से 500 रुपये तक बिक रही है. शहर के गांधी चौक, हटिया रोड, स्टेशन रोड, भगत सिंह चौक आदि जगहों पर महावीरी पताकाें की दुकानें सज गयी है. लोग रामनवमी के साथ छठ व दुर्गा पूजा की भी तैयारी में लगे हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें