Deoghar news : रेडक्रॉस सोसाइटी चुनाव के लिए 58 उम्मीदवारों ने कटाया एनआर, नामांकन आज
रेडक्रॉस सोसाइटी के चुनाव को लेकर अंतिम दीन उम्मीवारों ने रसीद कटायी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है. सीओ व कार्यपालक दंडाधिकारी ने चुनावी तैयारियों का जायजा लिया.
By BALRAM | April 10, 2025 8:41 PM
मधुपुर . शहर के पनाहकोला स्थित भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी परिसर में गुरुवार को नामांकन रसीद कटवाने के अंतिम दिन तक कुल 58 उम्मीदवारों ने नामांकन रसीद कटायी. अंतिम दिन चुनावी प्रक्रिया का जायजा लेने सीओ यामुन रविदास व कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पाण्डेय भी कार्यालय पहुंचे और चुनाव संचालन समिति के सदस्यों से नामांकन और अन्य चुनावी प्रक्रियाओं की जानकारी ली. उन्होंने इससे चुनाव से संबंधित कई आवश्यक बातों को लेकर जानकारी जुटायी.
नामांकन आज, कल होगी स्क्रूटनी
शुक्रवार सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक अनुमंडल कार्यालय परिसर में उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र आरओ सह अंचलाधिकारी यामुन रविदास, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय व प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास के सामने जमा करेंगे. जबकि नामांकन पत्रों की संवीक्षा शनिवार 12 अप्रैल को होगी. वही सोमवार 15 अप्रैल को उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे और अंतिम सूची जारी होगी. विदित हो कि रेडक्रॉस सोसाइटी का चुनाव 20 अप्रैल सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक अनुमंडल कार्यालय परिसर में होंगा. वहीं मतदान के बाद मतगणना शुरू होने के साथ निर्वाचित प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जायेगी, साथ ही प्रमाण-पत्र दिया जायेगा. 25 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति के लिए 454 मतदाता वोट डालेंगे. निर्वाचित सदस्य ही चेयरमैन, उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष चुनेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .