Deoghar News : श्रावणी मेले की तैयारी तेज, शौचालय निर्माण व मरम्मत में खर्च होंगे 1.61 करोड़

श्रावणी मेला को लेकर नगर निगम ने तैयारी तेज कर दी है. सोमवार को निगम के सभागार में नगर निगम के अधिकारियों ने कुल 80 अलग-अलग कार्यों के लिए टेंडर फाइनल किये.

By Sanjeev Mishra | June 9, 2025 7:16 PM
an image

संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेला को लेकर नगर निगम ने तैयारी तेज कर दी है. सोमवार को निगम के सभागार में नगर निगम के अधिकारियों ने कुल 80 अलग-अलग कार्यों के लिए टेंडर फाइनल किये. इन कार्यों में शौचालय निर्माण एवं मरम्मत, घेराबंदी कार्य, नाला निर्माण व मरम्मत तथा पथ निर्माण व मरम्मत प्रमुख हैं. कुल मिलाकर इन कार्यों पर सवा तीन करोड़ रुपये से अधिक खर्च किये जायेंगे. इनमें से शौचालय निर्माण व मरम्मत पर सबसे अधिक 1.61 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे, जबकि घेराबंदी कार्य के लिए 70.45 लाख रुपये, नाला निर्माण व मरम्मत पर 1.15 करोड़ रुपये और पथ निर्माण एवं मरम्मत पर 84 लाख रुपये की लागत आयेगी. बुधवार से शुरू हो जायेंगे कार्य नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने बताया कि बुधवार से इन कार्यों की शुरुआत कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि बुधवार को सभी संवेदकों को आदेश जारी किये जायेंगे और उनके द्वारा तय समयसीमा में कार्य पूरे करने का निर्देश दिया गया है. इन कार्यों की निगरानी के लिए कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता को जिम्मेदारी दी गयी है. नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि इन कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. वहीं स्वयं भी कार्यों की प्रगति की निगरानी करने की बात कही. उन्होंने बताया कि श्रावणी मेले के दौरान कांवरियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी और वे बाबा नगरी से लौटते समय सुखद अनुभव के साथ अपने घर जायें, ये निगम की पहली प्राथमिकता में शामिल है. हाइलाइट्स नगर निगम ने 80 कामों के लिए 3.3 करोड़ के टेंडर किये पास

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version