Shravani Mela 2025: जसीडीह स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम, अलग-अलग गेट से होगा प्रवेश और निकास

Shravani Mela 2025: रेलवे ने श्रावणी मेला शुरू होने से पहले अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस साल श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इसी कड़ी में आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम चेतनानंद सिंह ने मेला को लेकर जसीडीह और देवघर स्टेशन का निरीक्षण किया.

By Rupali Das | July 9, 2025 2:23 PM
an image

Shravani Mela 2025: देवघर में शुक्रवार से श्रावणी मेला की शुरुआत होने वाली है. रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. इसी कड़ी में आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम चेतनानंद सिंह ने श्रावणी मेला को लेकर जसीडीह और देवघर स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

पिछले साल की तुलना में अधिक सुविधायें – डीआरएम

डीआरएम ने जसीडीह स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर, पोर्टिको और अन्य जगहों पर घूमकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीआरएम ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं को पिछले वर्षों की तुलना में अधिक सुविधाएं दी जायेंगी. उन्होंने निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज का भी निरीक्षण किया और कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

श्रद्धालुओं की सुविधा की तैयारी पूरी

डीआरएम ने कहा कि स्टेशन परिसर में पहले जो भवन पुलिस व रेलकर्मियों के आवास के लिए उपयोग में आते थे. उन्हें इस बार श्रद्धालुओं के उपयोग में लाया जायेगा. इस बार 40 फीसदी अधिक बड़े पंडाल बनाए जा रहे हैं. स्टेशन परिसर में पहले से मौजूद 24 शौचालयों के अलावा अतिरिक्त शौचालय की मांग जिला प्रशासन से की गयी है. पूरे परिसर को रोशनी से जगमग – करने के लिए अतिरिक्त लाइट्स लगायी गयी है. इसके साथ ही पंखों की संख्या में 50 फीसदी बढ़ोतरी की गयी है.

भीड़ नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम

उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्टेशन पर प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग गेट की व्यवस्था की जा रही है. ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. डीआरएम ने स्पष्ट किया कि मेला के दौरान किसी भी ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदला नहीं जायेगा. आसनसोल की ओर जाने वाली ट्रेनों का ठहराव प्लेटफॉर्म संख्या एक पर और पटना की ओर जाने वाली ट्रेनों का ठहराव प्लेटफॉर्म दो और तीन पर होगा.

यह भी पढ़ें Bharat Bandh: झारखंड में भी दिखेगा भारत बंद का असर, बैंक से कोयला खदान तक कामगार होंगे हड़ताल में शामिल

ट्रेनों की संख्या बढ़ी

इसके साथ ही भीड़ को देखते हुए इस बार स्पेशल ट्रेनों की संख्या दोगुनी करने की तैयारी है. इसके अलावा दो ईएमयू ट्रेनों का रेक स्टेशन पर उपलब्ध रहेगा. भीड़ अधिक होने की स्थिति में जसीडीह से पटना के लिए विशेष ट्रेन चलायी जाएगी.

शिकायत नंबर किया जायेगा जारी

डीआरएम ने कहा कि भोजनालय, फूड स्टॉल, शौचालय और पार्किंग जैसे स्थानों पर एक शिकायत नंबर बोर्ड के रूप में प्रदर्शित किया जायेगा. ताकि श्रद्धालुओं से अधिक पैसे वसूली की स्थिति में तुरंत शिकायत की जा सके. डीआरएम ने बताया कि मेला में रेलवे और राज्य सरकार मिलकर समन्वय के साथ कार्य कर रही हैं. स्टेशन पर इस बार चार डीएसपी की तैनाती की जाएगी.

यह भी पढ़ें Bharat Bandh: झारखंड के कोयला खनन क्षेत्रों में हड़ताल का असर, विरोध प्रदर्शन के साथ कामकाज ठप

यह भी पढ़ें झारखंड के इस गांव में पहली बार पहुंची बिजली, मंत्री इरफान अंसारी ने दिया विकास का उजाला

यह भी पढ़ें Sawan 2025: बाबा की भक्ति में केसरिया हुआ कपड़ों का बाजार, श्रृंगार में दिख रही हरे रंग की धूम

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version