Deoghar News : अंतिम सोमवारी को ज्यादा भीड़ उमड़ने की संभावना, कतार व यातायात पर रहेगा फोकस

सावन की चौथी व अंतिम सोमवारी के सफल संचालन को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने बीएड कॉलेज प्रांगण में दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को सामूहिक रूप से ब्रीफ किया.

By AMARNATH PODDAR | August 2, 2025 9:24 PM
an image

संवाददाता, देवघर : सावन की चौथी व अंतिम सोमवारी के सफल संचालन को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने बीएड कॉलेज प्रांगण में दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को सामूहिक रूप से ब्रीफ किया. डीसी ने कहा कि विनम्रता व सेवाभाव के साथ श्रावणी मेला के लिए पूरी तरह सजग रहे, क्योंकि श्रावणी मेला के दौरान खासकर सोमवारी के दिन सर्वाधिक भीड़ होती है. अंतिम सोमवारी को इतनी बड़ी तादाद में देवघर आने वाले कांवरियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण जैसी चुनौतियों का सामना बिना सजगता के नहीं किया जा सकता है. डीसी ने कहा कि सभी को पूरी सजगता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करना है. श्रद्धालुओं की कतार बिना गैप के आगे बढ़ते रहें, इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना है. शालीनता व सेवाभाव से श्रद्धालुओं को हर संभव व सहयोग करना है. एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने कहा कि मेला में प्रतिनियुक्त बाहर से आये सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षाकर्मी को कतार मैनेजमेंट और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर विशेष रूप से ध्यान रखना, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित जलार्पण कराने के साथ-साथ शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न न हो. भीड़ नियंत्रण करने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो. एसपी ने सभी ओपी व यातायात ओपी के प्रभारी का यह दायित्व होगा कि वे यह देखें कि उनके निर्धारित क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो. इस मौके पर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, डीडीसी पीयूष सिन्हा, एसडीओ रवि कुमार आदि थे. हाइलाइट्स चौथी सोमवारी को लेकर डीसी व एसपी ने दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को किया ब्रीफ

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version