Deoghar News : श्रावणी मेला से पहले देवघर-बासुकिनाथ मार्ग में टू लेन चालू करने की तैयारी

देवघर से बासुकिनाथ फोरलेन निर्माण का काम श्रावणी मेला के दौरान बंद नहीं रहेगा. वर्ष 2024 में श्रावणी मेला के दौरान देवघर से बासुकिनाथ फोरलेन का काम बंद करना पड़ा था.

By AMRENDRA KUMAR | May 19, 2025 1:51 AM
an image

संवाददाता, देवघर : देवघर से बासुकिनाथ फोरलेन निर्माण का काम श्रावणी मेला के दौरान बंद नहीं रहेगा. वर्ष 2024 में श्रावणी मेला के दौरान देवघर से बासुकिनाथ फोरलेन का काम बंद करना पड़ा था. इस वर्ष श्रावणी मेला में देवघर से बासुकिनाथ में टू लेन को चालू करने की तैयारी है. टू लेन से कांवरियों के वाहनों का आवागमन होगा. शेष टू लेन में श्रावणी मेला के दौरान भी निर्माण कार्य शुरू रहेगा. एनएचएआइ ने कंस्ट्रक्शन कंपनी को श्रावणी मेला से पहले टू लेन का काम पूरा करने निर्देश दिया है. जिन स्थानों पर भूमि अधिग्रहण की वजह से काम रुका है, उनको छोड़कर शेष भाग में टू लेन का काम पूरा कर लिया जायेगा. घोरमारा के पहले बांझी जंगल में फोरेस्ट क्लीयरेंस नहीं मिलने की वजह से इस इलाके में काम अभी शुरू नहीं हो पाया है. इस कारण घोरमारा बाजार के बाइपास का प्रयोग नहीं हो पायेगा. इस वर्ष भी श्रावणी मेला में घोरमारा बाजार से ही वाहनों का आवागमन होगा. पिछले दिनों देवघर से बासुकिनाथ फोरलेन में 175 मकान नहीं तोड़े जाने पर एनएचएआइ द्वारा भू-अर्जन पदाधिकारी को पत्र लिखकर उन मकानों की मुआवजा राशि जल्द भुगतान करने का आग्रह किया गया था. इसके बाद भू-अर्जन कार्यालय से भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लायी गयी है. देवघर-बासुकिनाथ मार्ग में घोरमारा, तालझारी, सहारा व जरमुंडी में बाइपास निर्माण किया जाना है. एनएच- 114 ए पर कुल 1444 करोड़ रुपये की लागत से देवघर-बासुकिनाथ फोरलेन का टेंडर अप्रैल 2023 में फाइनल हुआ है. दिसंबर तक देवघर-बासुकिनाथ फोरलेन का काम पूरा करने का लक्ष्य है. इस फोरलेन की लंबाई 45.16 किलोमीटर होगी. इसमें 50 फीसदी सड़क का काम ग्रीन फील्ड एरिया में किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version