वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के शीतल मल्लिक रोड पर शनिवार की देर रात कांवरिया यात्रियों को पिस्टल दिखाकर लूटपाट करने की कोशिश कर रहे बदमाश का खुद का ही प्लान उस पर भारी पड़ गया. घटना के दौरान हुई फायरिंग में वह खुद ही घायल हो गया. पुलिस ने घायल आरोपी को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसके घर से पिस्तौल व गोली भी बरामद हुआ है. नगर थाना के एएसआइ जमशेद आलम की शिकायत पर यह प्राथमिकी आरोपी के खिलाफ दर्ज की गयी है. दर्ज मामले में कहा गया है कि 19 जुलाई की रात लगभग 11:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि शीतल मल्लिक रोड पर एक बाइक सवार व्यक्ति द्वारा ऑटो में सवार यात्रियों के साथ लूटपाट करते हुए फायरिंग की गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची टीम को वहां खून के निशान मिले, जबकि आरोपी फरार हो चुका था. आसपास मौजूद कांवरियों से पूछताछ और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि बाइक सवार अपराधी ने यात्रियों को पिस्टल दिखाकर डराया और फिर गोली चलायी, लेकिन उसी गोली से वह खुद ही घायल हो गया. कुछ ही देर में सूचना मिली कि एक युवक सदर अस्पताल में घायल अवस्था में इलाज करा रहा है. पुलिस वहां पहुंची तो पता चला कि वह युवक ललन झा उर्फ प्रिंस है, जो न्यू रामपुर शिवराज कॉलोनी (रिखिया थाना) का रहनेवाला है. पूछताछ में वह घटना से संबंधित कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. पुलिस का दावा है कि ललन झा ही लूटपाट व गोली चलाने की घटना में शामिल था. उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और सुरक्षा में उसका इलाज कराया जा रहा है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. हालांकि इस मामले में पुलिस के कोई भी पदाधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. आरोपी के घर से पिस्टल बरामद, रिखिया थाने में प्राथमिकी दर्ज इधर, आरोपी युवक ललन झा उर्फ प्रिंस के घर से पुलिस ने छापेमारी कर एक पिस्टल और खोखा बरामद किया है. मामले में आरोपी के खिलाफ रिखिया थाने में भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 19 जुलाई की रात करीब 2.10 बजे रात्रि गश्ती के दौरान थाना प्रभारी को नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार से सूचना मिली कि एक अपराधकर्मी लूटपाट के प्रयास के दौरान अपनी ही पिस्टल से घायल हो गया है और सदर अस्पताल में इलाजरत है. सूचना के आलोक में एएसआई दीपक मंडल के सहयोग से नगर थाना के एसआइ नवीन कुमार एवं सशस्त्र बलों के साथ आरोपी के घर पर छापेमारी की गयी. तलाशी के क्रम में आरोपी के घर से एक पिस्टल (जिसमें मैगजीन भी लगा हुआ था) व एक खोखा बरामद किया गया. पुलिस ने तत्काल अवैध हथियार रखने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस का मानना है कि आरोपी ललन झा उर्फ प्रिंस लूट की योजना में संलिप्त था और इसी क्रम में खुद की ही गोली से घायल हो गया. फिलहाल आरोपी अस्पताल में पुलिस निगरानी में भर्ती है. यह मामला एएसआई दीपक की शिकायत पर रिखिया थाने में दर्ज किया गया है. हाइलाइट्स -नगर थाना क्षेत्र में 19 जुलाई की देर रात हुई सनसनीखेज घटना, सीसीटीवी में कैद है पूरी वारदात -घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को मिले खून के धब्बे और सीसीटीवी फुटेज -सदर अस्पताल में इलाज करा रहा था आरोपी, पुलिस ने हिरासत में लिया -मामले में एएसआइ जमशेद आलम की शिकायत पर दर्ज किया गया यह मामला
संबंधित खबर
और खबरें