Deoghar News : मोहनपुर में मुहर्रम पर निकला ताजिया जुलूस, युवकों ने दिखाये करतब

प्रखंड क्षेत्र के चंदनाठाढ़ी मोड़ के पास स्थित मिनिया डंगाल में रविवार को मुहर्रम पर्व पर ताजिया जुलूस का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में चार ताजिया टीमों ने हिस्सा लिया.

By Shrawan | July 6, 2025 8:17 PM
an image

प्रतिनिधि, मोहनपुर : प्रखंड क्षेत्र के चंदनाठाढ़ी मोड़ के पास स्थित मिनिया डंगाल में रविवार को मुहर्रम पर्व पर ताजिया जुलूस का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में चार ताजिया टीमों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने अपने रंग-बिरंगे, आकर्षक और हैरतअंगेज करतबों से उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया. जुलूस के दौरान युवाओं की टोली ने पारंपरिक नगाड़ा, झांझ, ढोल और ताशे की धुन पर तलवारबाजी, लाठी-डंडा नृत्य, बैलेंसिंग जैसे करतबों का प्रदर्शन किया. उत्साह का आलम यह था कि आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम को देखने पहुंचे थे. पूरा माहौल धार्मिक आस्था, भाइचारे और सौहार्द से भरा हुआ नजर आया. इधर, रिखिया थाना क्षेत्र के भैरवाटांड़ गांव में भी ताजिया जुलूस का आयोजन किया गया, जहां स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किये गये थे. मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार दल-बल के साथ मौके पर मौजूद थे और पूरे कार्यक्रम की निगरानी कर रहे थे. वहीं भैरवाटांड में रिखिया थाना प्रभारी वीरेंद्र उरांव मौजूद रहे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में नूरी क्लब आमगाछी, परोडाल, जगतपुर और लतासारे समेत अन्य गांवों के क्लबों की भी भागीदारी रही. मौके पर समाजसेवी सुधांशु मंडल, बदरुद्दीन अंसारी, मुस्किम अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, सलामत अंसारी, रिजवान अंसारी, अली अहमद, मुस्तफा अंसारी, सागीर अंसारी, शहीद, मुसरफ, नूर आलम,अरशद, आजाद, सलामत सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version