deoghar news : बीआइटी में फिल्म निर्माणकर्ता व रक्तदाता हुए सम्मानित

बीआइटी, देवघर में शुक्रवार को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया गया.

By AJAY KUMAR YADAV | April 25, 2025 7:26 PM
an image

वरीय संवादादाता, देवघर : बीआइटी, देवघर में शुक्रवार को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया गया. कैंपस में हुए उत्थान उत्सव के दौरान दृश्यम–लघु फिल्म निर्माण प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया. 28 मार्च को उत्थान कार्यक्रम के अंतर्गत नवाचार एवं उद्यमिता प्रकोष्ठ (आइआइसी) तथा फोटोग्राफिक सोसाइटी ऑफ कॉलेज की ओर से लघु फिल्म निर्माण प्रतियोगिता दृश्यम का आयोजन किया गया था, जिसमें टीमों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया. उन्हीं में से प्रथम पुरस्कार लगान टीम को, द्वितीय पुरस्कार ओपनिंग टीनएज डायरीज़ टीम को तथा तृतीय पुरस्कार देसी वाइब्स टीम को दिया गया. इसके अलावा रक्तदान शिविर में स्वैच्छिक तरीके से अनेक विद्यार्थियों व शिक्षकों ने रक्तदान किया था. इन रक्तदाताओं को प्रबंधन की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. मौके पर बीआइटी के निदेशक डॉ एसके घोराई, डॉ आरके लाल, डॉ सोनल, डॉ केएन मिश्रा, डॉ एमके दत्ता, डॉ पायल भारद्वाज, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ सुनीत प्रसाद, डॉ दीप शेखर आचार्य, डॉ निलेश राजलवाल, डॉ महेन्द्र कुमार दास तथा चिकित्सक डॉ सुधीर उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version