मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को एक समारोह आयोजित कर सेवानिवृत पंचायत सेवक रामचंद्र मंडल को विदाई दी गयी. इस अवसर पर बीडीओ अजय कुमार दास समेत अन्य अधिकारियों व कर्मियों ने शॉल व बुके देकर उन्हें विदाई दी. वहीं, बीडीओ ने कहा कि रामचंद्र मंडल ने हमेशा अपनी जिम्मेवारियों को आगे बढ़कर निभाया है. विकास योजनाओं को समय पर पूर्ण करने के लिए लगातार तत्पर रहते थे. उन्होंने कहा कि वे एक अच्छे कर्मी थे. सेवा में आने के बाद सेवानिवृत होना एक प्रक्रिया है. वहीं, सेवानिवृत पंचायत सेवक ने कहा कि उन्होंने वर्षों तक सेवा में रहकर विभिन्न पंचायतों में जिम्मेवारी पूर्वक काम किया. अधिकारियों व सहकर्मियों से हमेशा सहयोग मिला. उन्होंने सहयोग के लिए सभी कर्मियों व अधिकारियों के धन्यवाद दिया. मौके पर मुखिया अधीर चौधरी, महेंद्र नारायण सिंह, सुभाष कुमार, नुनुराम दास, राजेंद्र यादव, मनीष कुमार समेत दर्जनों कर्मी व अधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें