मलेरिया से बचाव के लिए साफ-सफाई पर दें ध्यान : प्रभारी

मलेरिया से सुरक्षा व बचाव को लेकर प्रचार-प्रसार करने का दिया निर्देश

By SIVANDAN BARWAL | May 28, 2025 10:54 PM
an image

देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र में मलेरिया के रोकथाम के लिए एक जून से मलेरिया रोधी माह मनाया जायेगा. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार अभय प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक वर्ष जून माह को मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाया जाता है. इस दौरान और मानसून के पश्चात मलेरिया का प्रसारण काल होता है, प्रसारण काल में मलेरिया से सुरक्षा के लिए विशेष रूप से सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है. इसे लेकर मलेरिया रोधी माह मनाया जायेगा. जिसका उद्देश्य है मलेरिया से बचाव, सुरक्षा तथा नियंत्रण संबंधी उपाय एवं अन्य तरीकों से जन समुदाय को अवगत कराना ताकि बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनके व्यवहार में परिवर्तन किया जा सके. कहा कि जन भागीदारी एवं जन जागरुकता से हम सभी मलेरिया से सुरक्षित रह सकते हैं. इस दौरान मलेरिया से सुरक्षा तथा नियंत्रण के लिए प्रचार प्रसार गतिविधियों यथा ग्राम गोष्ठी, प्रभात फेरी, विद्यालय जागरुकता कार्यक्रम आदि अपेक्षित है, पूरा जून माह में मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाया जायेगा. वहीं, कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मी, सहिया, सहिया साथी, एएनएम, सीएचओ, एमपीडब्लू द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया. उन्होंने मलेरिया रोधी माह, जून 2025 में लोगों को जागरुक करते हुए हमेशा मच्छरदानी के अंदर सोने, मच्छरों से बचने के लिए आसपास सफाई रखने, पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनने, पीने के पानी के बर्तनों को ढक कर रखने, बुखार होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जांच कराने की अपील की गयी. मलेरिया की पुष्टि होने पर चिकित्सक की सलाह के अनुसार दवा का सेवन करना है. मलेरिया के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करने की सलाह दी गयी. जिससे उचित इलाज कर मलेरिया जैसे घातक बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version