2018 के पीएम फसल बीमा से वंचित किसान अपने पैक्स अध्यक्ष के पास जमा करें दस्तावेज : बीडीओ

सारवां बीडीओ ने 2018 में खरीफ व रबी फसल की पीएम फसल बीमा योजना का लाभ वंचित किसानों को प्रदान करने के लिए सभी को सहयोग करने का निर्देश दिया है.

By LILANAND JHA | May 29, 2025 6:41 PM
an image

सारवां. बीडीओ रजनीश कुमार ने पैक्स अध्यक्षों व कृषक मित्रों के साथ बैठक की. मौके पर उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि वर्ष 2018 में खरीफ व रबी फसल 2018-19 की पीएम फसल बीमा योजना का लाभ वंचित किसानों को प्रदान करने के लिए सभी सहयोग करें. ताकि उन लोगों को लाभ दिलाया जा सके. यह कहना है बीडीओ का. बीडीओ ने कहा कि वैसे कृषक जिनका बकाया है और लाभ नहीं मिला, उनके दस्तावेज अध्यक्ष के पास जमा करायें. मौके पर बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 444 किसानों की फसल बीमा योजना का बकाया है. कहा कि कंपनी के द्वारा वैसे किसानों को बीमा का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा और किसानों को भुगतान किया जायेगा. इस दौरान बताया कि वैसे किसान जिनके सूची में नाम है. अपने पैक्स अध्यक्ष से संपर्क करें व मुखिया के द्वारा सत्यापित किसान के साथ स्व घोषणा पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति अपने अध्यक्ष के पास जमा करें. ताकि उन लोगों को भुगतान कराया जा सके. मौके पर कृषक मित्रों से कहा कि एक भी किसान छूटे नहीं. उन लोगों से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज किसानों से लेकर संबंधित पैक्स अध्यक्षों के पास जमा करें. इस अवसर पर पैक्स अध्यक्षों को 444 किसानों की सूची उपलब्ध करायी. मौके पर बीएओ विजय कुमार देव, जनसेवक राकेश रोशन, पैक्स अध्यक्ष विनोद वर्मा, सिपेंद्र वर्मा के साथ अन्य अध्यक्ष और कृषक मित्र उपस्थिति थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version