देवघर. पथ निर्माण विभाग से देवघर शहर की प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण होगा. पीडब्ल्यूडी ने बैजनाथपुर-कोरियासा, पुरनदाहा बाइपास व सर्कुलर रोड के चौड़ीकरण का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा है. विभाग ने बैजनाथपुर-कोरियासा, पुरनदाहा व सर्कुलर रोड के उन जगहों पर चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार किया है, जहां सड़क संकीर्ण है. इन मार्गों में सड़क की चौड़ाई कई जगह कम रहने से जाम के साथ-साथ दुर्घटना होती रहती है. सर्कुलर रोड में भुरभुरा मोड़ से रांगामोड़, बैजनाथपुर से कुंडा मोड़ व कानीजोर तक कई जगहों पर सड़कों की चौड़ाई कम पायी गयी है. पुरनदहा रोड में भी बाजला चौक से पुरनदाहा तालाब तक सड़कों की चौड़ाई कुछ जगहों पर कम मिली है. पूरे मार्ग में कम चौड़ी वाली जगह व घुमावदार मोड़ को चिह्नित कर लिया गया है. विभाग ने डीसी के माध्यम से सचिव को प्रस्ताव भेजा है. श्रावणी मेला के पहले इन सड़कों के चौड़ीकरण करने की योजना है. विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर कर काम चालू किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें