मधुपुर. रेलवे सुरक्षा बल ने मंगलवार को रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों के बीच जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान बिना टिकट यात्रा नहीं करने, एसीपी व ट्रेन में पत्थरबाजी की घटनाओं की रोकथाम आदि के संबंध में यात्रियों को जानकारी दी. मधुपुर आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी एचके सिंह के नेतृत्व में अन्य अधिकारी व जवानों ने ट्रेनों में, यात्रियों के बीच जाकर यात्रियों को जागरूक किया. यात्रियों को बताया कि यदि रेल मे यात्रा करने के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करें. बिना किसी उचित कारण के एसीपी न करें. बताया गया कि चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी न करें. ट्रैक पर खडे होकर सेल्फी न लें. रेललाइन पार न करने, रेल पटरी के किनारे से आवागमन न करने, यात्रा के दौरान अनजान व्यक्तियों से ज्यादा मेलजोल न बढ़ने, एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए पैदल ऊपर गामी पुल का इस्तेमाल करने की जागरूक किया. यह भी बताया गया कि रेलवे एक्ट अनुपालन नहीं करने पर कार्रवाई का भी प्रावधान है. मौके पर सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, एएसआई बीके पांडे आदि रेलवे सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें