श्रावणी मेले की दूसरी सोमवारी को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के विशेष इंतजाम
Shravani Mela: सावन की दूसरी सोमवारी को बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा. इसे लेकर रेलवे प्रशासन भी अलर्ट है. यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखने के लिए रेलवे ने पुख्ता इंतजाम किये हैं. स्टेशनों पर सीसीटीवी, डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर से निगरानी की जायेगी.
By Rupali Das | July 20, 2025 1:17 PM
Shravani Mela: श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट हो गया है. रेल यात्रियों की सुविधाओं समेत जसीडीह, देवघर और मधुपुर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. साथ ही जसीडीह, देवघर, बैजनाथधाम और बासुकीनाथ स्टेशन पर यात्रियों और कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं.
स्टेशनों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम
बता दें कि रेलवे के वरीय पदाधिकारी लगातार मेला पर नजर बनाये हुए हैं. ट्रेनों में यात्रियों के चढ़ने से लेकर यात्रियों की यात्रा सुरक्षित होने तक हर चीज का ध्यान रखा जा रहा है. इसके अलावा आरपीएफ और जीआरपी द्वारा स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किये गये हैं.
बताया गया कि कांवरियों की सुरक्षा के साथ यात्रा के लिए सहयोग भी किया जा रहा है. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी और जवानों की तैनाती की गयी है. साथ ही सीसीटीवी, डॉग स्क्वायड, मेटल डिटेक्टर से सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
हर प्वाइंट पर प्रशासन की नजर
सुल्तानगंज प्रशासन से मिल रहे फिडबैक के अनुसार, दूसरी सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पहली सोमवारी से अधिक होगी. भारी संख्या में भक्तों की भीड़ बाबा का जलाभिषेक करने देवघर पहुंचेगी. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर प्वाइंट पर प्रशासन की नजर रहेगी.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .