मधुपुर. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर ट्रेन पकड़ने के दौरान गिरकर 80 वर्षीय वृद्ध की शनिवार को मौत हो गयी. मृतक की पहचान मधुपुर थाना क्षेत्र के चुंगलो निवासी सहदेव रजक के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अप हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस मधुपुर स्टेशन में खड़ी थी. जैसे ही ट्रेन मधुपुर से खुली तो बुजुर्ग चलती ट्रेन के एसी बोगी का दरवाजे का हैंडल पकड़ कर चढ़ने का प्रयास किया. तब तक ट्रेन की रफ्तार पकड़ चुकी थी. ट्रेन का दरवाजा बंद रहने के कारण व वे अनियंत्रित होकर प्लेटफार्म पर घसीटाने लगे. उसे घसीटते देख ड्यूटी पर तैनात रेल पुलिस का जवान ने तत्परता दिखाते हुए उसने अपनी जान को जोखिम में डालकर किसी तरह रेलवे ट्रैक के नीचे जाने से बचाते हुए अपने तरफ खींचकर प्लेटफार्म पर लाया. इसके बाद आरपीएफ समेत अन्य सुरक्षा कर्मियों की मदद से उसे इलाज के लिए रेल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पर बुजुर्ग व्यक्ति के परिवार वाले वहां पहुंच गये. परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जा रहे थे. इसी दौरान उसकी मौत हो गई. रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों कहना है कि उसके जेब से मिले दस्तावेज के आधार पर पहचान किया गया है. परिवारवालों ने पुलिस को बताया कि वह अपनी नतनी से मिलने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जा रहे थे. मधुपुर से जसीडीह जाकर वह सिलीगुड़ी की ट्रेन पकड़ता. इसी क्रम में मधुपुर स्टेशन में हादसे का शिकार हो गया. रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है. हाइलाइर्ट्स: ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच हिमगिरी एक्सप्रेस ने घसीटा
संबंधित खबर
और खबरें