संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेले के दौरान हर दिन लाखों कांवरिये बाबाधाम पहुंच रहे हैं. वे जलार्पण के बाद घर जाने के लिए सबसे सुगम यात्रा के लिए ट्रेन को प्राथमिकता दे रहे हैं. इससे रेलवे की आय में भी वृद्धि हो रही है. मेला क्षेत्र के स्टेशनों जसीडीह, बैद्यनाथधाम, देवघर, बासुकिनाथ स्टेशन से पिछले 20 दिनों में रेलवे को 8.82 करोड़ से अधिक की आय हुई है. रेलवे की ओर से यात्रियों व कांवरियों की सुविधा के लिए कई मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. साथ ही इन स्टेशनों पर यात्रियों व कांवरियों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं मुहैया करायी गयी हैं. रेलवे से मिली जानकारी अनुसार श्रावणी मेले के 20 दिन की समाप्ति के बाद यात्रियों की आवाजाही में 22,27 प्रतिशत और आय में 16.23 प्रतिशत वृद्धि हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें