श्रावणी मेला के लिए रेलवे की तैयारियां जोरों पर, ड्रोन और CCTV से निगरानी, ऐसा होगा इंतजाम

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला को लेकर आसनसोल रेल मंडल ने व्यापक स्तर पर सुरक्षा और यात्री सुविधाओं की तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर जसीडीह, देवघर व बासुकीनाथ स्टेशन पर खास इंतजाम किए जायेंगे. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें भी चलेंगी. रेलवे स्टेशन की सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी.

By Rupali Das | June 29, 2025 12:30 PM
an image

Shravani Mela 2025: झारखंड के जसीडीह, देवघर, बैद्यनाथधाम और बासुकीनाथ में हर साल की तरह इस बार भी सावन मेले के दौरान बड़ी संख्या में कांवरिया श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसे देखते हुए आसनसोल रेल मंडल ने व्यापक स्तर पर सुरक्षा और यात्री सुविधाओं की तैयारी शुरू कर दी है.

350 जवान और ड्रोन से निगरानी

रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि इस बार मेले में 350 सुरक्षा जवानों की तैनाती की जायेगी. इसमें 65 महिला कांस्टेबल और अधिकारी भी शामिल रहेंगे. पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जायेगी. जसीडीह स्टेशन पर 110, देवघर और बासुकिनाथ में 22-22 और बैद्यनाथधाम में 9 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डॉग स्क्वायड और बम स्क्वॉड की व्यवस्था

रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राज्य पुलिस के संयुक्त सहयोग से दो कंट्रोल रूम बनाये जायेंगे. झारखंड सरकार के सहयोग से डॉग स्क्वायड और बम स्क्वॉड की टीमें भी तैनात की जायेंगी. स्टेशन परिसर और सर्कुलेटिंग एरिया में पर्याप्त रोशनी और सुरक्षा की व्यवस्था की जायेगी. फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ न हो इसके लिए लगातार घोषणाएं होंगी और बैरिकेडिंग तथा रस्सी का इस्तेमाल किया जायेगा.

चलती ट्रेन पर चढ़ने से रोक

श्रावणी मेला को लेकर सुरक्षा अधिकारियों की एक स्पेशल टीम गठित की गई है. जो सिविल ड्रेस में मौजूद रहकर निगरानी करेगी. इस टीम द्वारा लोगों को चलती ट्रेन पर चढ़ने या रेलवे ट्रैक पार करने से रोकने के लिए माइकिंग की जायेगी. किसी ट्रेन की प्लेटफॉर्म संख्या नहीं बदली जायेगी.

इसे भी पढ़ें Palamu News: आग में जलकर खाक हुई इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान, डेढ़ लाख कैश समेत 30 लाख की संपत्ति का नुकसान

अतिरिक्त टिकट काउंटर की व्यवस्था

वहीं, रेलवे स्टेशन पर भीड़ कम करने के लिए जसीडीह में 14, देवघर और बैजनाथधाम में 2-2 तथा बासुकीनाथ में एक अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जायेंगे. इस दौरान स्टेशन पर एटीवीएम मशीनें और मोबाइल टिकट मशीनें भी रहेंगी. ताकि श्रद्धालुओं को आसानी से टिकट मिल सके.

खानपान, एंबुलेंस और स्वच्छता पर जोर

श्रावणी मेला में खानपान, एंबुलेंस और स्वच्छता पर जोर दिया जायेगा. इसे लेकर जसीडीह में 5 और देवघर में 2 टेंपरेरी खानपान स्टॉल बनाये जायेंगे. वहीं, एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. भारत स्काउट एंड गाइड के छात्र श्रद्धालुओं की मदद के लिए तैनात होंगे. साथ ही साफ-सफाई को लेकर भी विशेष निगरानी रखी जायेगी.

इसे भी पढ़ें Bokaro News: बोकारो इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ा हादसा, ब्लास्ट फर्नेस में विस्फोट, 2 मजदूर झुलसे

बायो टॉयलेट बनाये जायेंगे

इधर, जसीडीह में 4 अतिरिक्त बायो टॉयलेट बनाये जायेंगे. स्टेशन परिसर के सभी स्टॉलों को अनिवार्य रूप से मूल्य सूची बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया है. रेलवे और झारखंड सरकार मिलकर श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव देने के लिए हर स्तर पर तैयारी में जुटे हैं. मेले के दौरान नोडल अधिकारी और टीटीई भी बड़ी संख्या में स्टेशन पर मौजूद रहेंगे. श्रद्धालुओं को लगातार जागरूक किया जायेगा कि बिना टिकट यात्रा न करें.

श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी शेड और विशेष ट्रेनें

सावन मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए जसीडीह, देवघर और बासुकीनाथ के बीच विशेष लोकल ट्रेनें चलायी जायेंगी. इसके अलावा पटना-आसनसोल रूट पर सोमवार से शुक्रवार तक विशेष ट्रेनें चलेंगी. हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस, हावड़ा-मोकामा पैसेंजर, सियालदह-जयनगर और सियालदह-बलिया ट्रेनों में अतिरिक्त जनरल कोच लगाये जायेंगे.

इसे भी पढ़ें Rath Yatra 2025: रथ मेला में पारंपरिक सामानों से सजा बाजार, बारिश के बावजूद उमड़ रही भीड़

जसीडीह स्टेशन पर होगा ट्रेनों का ठहराव

जसीडीह स्टेशन पर सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव 5 मिनट का होगा. कांवरियों के ठहरने के लिए जसीडीह सर्कुलेटिंग एरिया में 55 हजार वर्गफीट का और देवघर में चार हजार वर्गफीट का अस्थायी सेटअप तैयार किया जायेगा. यहां कारपेट, लाइट, फैन, कूलर, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और ट्रेन टाइम टेबल की सुविधा मिलेगी.

इसे भी पढ़ें

रांची में बालू लदे टर्बो ने मारी पुलिसकर्मी की गाड़ी को टक्कर, हादसे में थाना प्रभारी और बॉडीगार्ड घायल

Crime News: खूंटी में ग्राम प्रधान की बेरहमी से हत्या, अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version