deoghar news : रेलवे चलायेगी 11 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें

पूर्वी रेलवे की ओर से 11 ग्रीष्मकालीन स्पेशल चलायी जा रही है, जिससे यात्रियों को 77,500 बर्थ उपलब्ध कराया जा रहा है.

By RAJIV RANJAN | March 29, 2025 9:44 PM
an image

संवाददाता, देवघर : पूर्वी रेलवे की ओर से 11 ग्रीष्मकालीन स्पेशल चलायी जा रही है, जिससे यात्रियों को 77,500 बर्थ उपलब्ध कराया जा रहा है. ये ट्रेनें हावड़ा व न्यू जलपाईगुड़ी, सियालदह व जगी रोड, हावड़ा व आनंद विहार, हावड़ा व रक्सौल, कोलकाता व पटना, सियालदह व गोरखपुर, हावड़ा व खातीपुरा, कोलकाता व पुरी, मालदा टाउन व आनंद विहार, मालदा टाउन व दिल्ली तथा मालदा टाउन व उधना के बीच शुरू की गयी हैं. इसके अंतर्गत 03045 हावड़ा – रक्सौल समर स्पेशल 10 अप्रेल को 23:00 बजे हावड़ा से रवाना होगी और अगले दिन 16:10 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वहीं 03046 रक्सौल – हावड़ा समर स्पेशल 11 अप्रैल को 17:30 बजे रक्सौल से रवाना होगी और अगले दिन 10:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में मधुपुर और जसीडीह स्टेशन सहित 15 स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे. 03135 कोलकाता-पटना ग्रीष्मकालीन ट्रेन आठ अप्रैल को 23:50 बजे कोलकाता से रवाना होगी और अगले दिन 10:45 बजे पटना पहुंचेगी और 03136 पटना-कोलकाता ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन नौ अप्रैल को 12:00 बजे पटना से रवाना होगी तथा दिन 23:45 बजे कोलकाता पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में मधुपुर, जसीडीह सहित 11 स्टेशनों पर रुकेगी. 03131 सियालदह-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन ट्रेन 13 मई और 24 जून (07 ट्रिप) के बीच प्रत्येक मंगलवार को 18:15 बजे सियालदह से रवाना होगी और अगले दिन 10:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वहीं 03132 गोरखपुर-सियालदह ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 14 मई से 25 जून तक (07 ट्रिप) के बीच प्रत्येक बुधवार को 13:00 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और अगले दिन 07:30 बजे सियालदह पहुंचेगी, यह ट्रेन मार्ग में मधुपुर, जसीडीह सहित 15 स्टेशनों पर रुकेगी. इन ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा अन्य रूट पर 03027 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी समर स्पेशल, 03028 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा समर स्पेशल, 03105 सियालदह-जगी रोड समर स्पेशल, 03106 जगी रोड-सियालदह समर स्पेशल, 03011 हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल, 03012 आनंद विहार टर्मिनल-हावड़ा समर स्पेशल व 03007 हावड़ा-खातिपुरा ग्रीष्मकालीन ट्रेन चलायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version