झारखंड में होगा राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव, देवघर को झूमाएंगे श्रीवल्ली फेम बॉलीवुड सिंगर जावेद अली

Deoghar News: झारखंड के देवघर में छह मार्च से राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें श्रीवल्ली फेम बॉलीवुड सिंगर जावेद अली समेत अन्य बॉलीवुड कलाकार प्रस्तुति देंगे. तीन दिनों तक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

By Guru Swarup Mishra | March 4, 2025 7:15 AM
an image

Deoghar News: देवघर, अजय यादव-देवघर में छह मार्च से शुरू हो रहे तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव-2025 में मिनी भारत की झलक देखने को मिलेगी. इसमें बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ झारखंड सहित राजस्थान, असम, बिहार, बंगाल, पंजाब, ओडिशा आदि राज्यों के कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे. देवघर के केकेएन स्टेडियम के मंच पर तीन दिन छह, सात और आठ मार्च को तक अलग-अलग थीम पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा. अंतिम दिन आठ मार्च को पुष्पा फिल्म के श्रीवल्ली फेम बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर जावेद अली अपनी जादुई आवाज से देवघरवासियों को झूमाएंगे.

बॉलीवुड रॉकस्टार रितुराज तिवारी भी आएंगे


राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव में एक से बढ़ कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से जोर-शोर से तैयारी चल रही है. जावेद अली के अलावा छह मार्च की शाम बॉलीवुड रॉकस्टार रितुराज तिवारी व सात मार्च को बॉलीवुड रॉकस्टार सिद्धार्थ गौतम भी प्रस्तुति देंगे. इससे पूर्व छह मार्च का शाम चार बजे अतिथियों द्वारा महोत्सव के उद्घाटन के बाद डमरू वादक सुमित दास, स्थानीय कलाकार पल्लवी राय द्वारा भटनाट्यम, भोजपुरी लोक गायिका चंदन तिवारी व सरायकेला के राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के कलाकार छऊ नृत्य प्रस्तुत करेंगे.

बॉलीवुड रॉक स्टार सिद्धार्थ गौतम देंगे प्रस्तुति


सात मार्च को फिर संध्या चार बजे से स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति के बाद गायक रोहनदेव पाठक द्वारा भजन गायन, असम के कलाकारों द्वारा बिहु लोक नृत्य, रजत आनंद द्वारा बॉलीवुड मिक्स की प्रस्तुति होगी. इसी क्रम में संध्या सात बजे से गीतेश गीत व उनकी टीम द्वारा कवि सम्मेलन होगा. अंत में रात के 8.30 बजे से बॉलीवुड रॉक स्टार सिद्धार्थ गौतम अपनी प्रस्तुति देंगे. तीन दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन कलबेलिया टीम द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य, देवघर के अजीत-मनोज द्वारा भजन, कलाकार रमिंद्र खुरानी द्वारा ओड़िशी पारंपरिक नृत्य, कुनामी चांदो ऑपेरा द्वारा संताली पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति होगी और अंत में संध्या सात बजे से सिंगर जावेद अली की प्रस्तुति होगी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:History of Munda Tribes 1 : मुंडाओं से पहले भी है झारखंड में जनजातियों का इतिहास, साक्ष्य करते हैं प्रमाणित

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version