deoghar news : धार्मिक कथा सुनने से जीवन में होता है बदलाव : आचार्य गणेश देव

मोहनपुर हाट में चल रहे गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन सोमवार को दीप यज्ञ के तहत 3100 दीपक जलाकर राम जन्मोत्सव मनाया गया.

By AMRENDRA KUMAR | April 8, 2025 1:33 AM
an image

प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर हाट में चल रहे गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन सोमवार को दीप यज्ञ के तहत 3100 दीपक जलाकर राम जन्मोत्सव मनाया गया. इस दौरान हरिद्वार से आये आचार्य गणेश देव महाराज ने कथा के दौरान बताया कि मनुष्य को पारिवारिक जीवन के साथ-साथ यज्ञ, सत्संग आदि धार्मिक महोत्सव में भाग लेकर धार्मिक कथा सुननी चाहिए. कथा सुनने से जीवन में बड़ा बदलाव आता है. भागवत कथा सुनने से घर और समाज में पवित्रता आती है, जो सुख और शांति का आधार है. कथा के ज्ञान को अपने जीवन में धारण करना चाहिए, ताकि जीवन सफल हो सके. मन के अंदर जब भावना जागृत होती है, तब प्रभु के आने में देर नहीं होती है. प्रभु तो भाव के भूखे हैं. श्रद्धा भाव से समर्पित होकर उनकी उपासना करोगे, तो अवश्य कृपा करेंगे. कथा सुनने से ही आत्मा को शांति व सकुन मिलता है. बता दें कि मंगलवार की शाम को 11 क्विंटल दूध का अमृत महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. वहीं कोलकाता के मशहूर कलाकार ने जागरण व देवी-देवताओं की झांकी प्रस्तुत किये. इस अवसर पर यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष डॉ बिनोद मंडल, नंदलाल यादव, संजय गुप्ता, डॉ कैलाश मंडल, मुकेश मंडल, विनोद पाठक, गंगाधर रजक, प्रमोद यादव, शैलेश मिश्रा, वरुण रावत, संतोष कुमार यादव, मुखिया रंजीत प्रधान, शिवकुमार यादव, दिनेश रावत, संजय मंडल, बद्री सिंह, हरि भोला गुप्ता, अभिषेक ठाकुर आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version