Deoghar news ; राम कथा को लेकर हुआ भूमि पूजन, कथा वाचक कपिल भाई का नौ दिनों तक होगा कार्यक्रम

देवघर के विलियम्स टाउन स्थित चित्रकुटधाम में 25 अप्रैल से लेकर तीन मई तक नौ दिवसीय संगीतमय रामकथा का आयोजन होगा, जिसको लेकर आज कथा समिति की अगुवाई में भूमि पूजन हुआ.

By Sanjeev Mishra | April 21, 2025 8:09 PM
an image

संवाददाता, देवघर. 25 अप्रैल से लेकर तीन मई तक नौ दिवसीय संगीतमय रामकथा का आयोजन किया जायेगा. ये आयोजन विलियम्स टाउन स्थित चित्रकूटधाम में होगा व कथा वाचक कपिल भाई नौ दिनों तक संध्या छह बजे से रात के नौ बजे तक कथा वाचन करेंगे. इसके लिए सोमवार को कथा स्थल पर विधि पूर्वक भूमि पूजन का आयोजन किया गया. भूमि पूजन कथा समिति के अध्यक्ष आरपीएम पुरी की अगुवाई में दिन के सवा 12 बजे से दोपहर दो बजे तक हुई. भूमि पूजन में पंडित बैजू मिश्र ने यजमान के रूप में महावीर प्रसाद यादव से पूजा संपन्न करायी. उसके बाद अंत में आरती के साथ पूजा को संपन्न कर लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर अध्यक्ष के अलावा महामंत्री अंजनी कुमार मिश्रा, सचिव पंकज सिंह भदोरिया,संरक्षक नागेश्वर शर्मा, संतोष कुमार, अवध बिहारी प्रसाद, सुनील ठाकुर, इंद्रानन सिंह, योगेंद्र नारायण सिंह, श्यामदेव राय, गिरीश प्रसाद सिंह , सियारामजी, सखीचंद्र प्रसाद सिंह, भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, योगेंद्र प्रसाद सिंह, जय नारायण सिंह, शंभु प्रसाद वर्मा, आशीष वाजपेयी, अर्जुन प्रसाद सिंह, शिव नंदन सिंह, शशि कांत झा, राधाकांत झा, रीता चौरसिया, उमेश सिंह, कार्यानंद सिंह ,श्यामकिशोर सिंह, उमेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version