वरीय संवाददाता, देवघर . देवघर के केकेएन स्टेडियम में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर- 23 वूमेंस टी-20 ट्रॉफी के ग्रुप ए का तीसरा मैच रांची बनाम गुमला के बीच खेला गया. रांची की टीम ने गुमला टीम को 254 रनों के अंतर से हरा दिया. इससे पूर्व रांची की कप्तान ईशा केसरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट खोकर 274 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. रांची की ओर से कुमारी पलक ने 47 गेंद में पांच छक्का व 21 चौकों की मदद से नाबाद 143 रन बनाये. वहीं दूसरी बल्लेबाज मानसी सिंह ने 44 गेंद में 10 चौका की मदद से नाबाद 68 रन बनाये. गुमला की गेंदबाज दांती लकड़ा और अनामिका ने एक-एक विकेट हासिल किये. वहीं गुमला की टीम 8.4 ओवर में ही मात्र 20 रन बना सकी. गुमला की बल्लेबाज अनामिका ने आठ रन व दूसरे बल्लेबाज दायांति ने पांच रन बनाये. रांची की गेंदबाज पल्लवी कुमारी ने तीन ओवर में तीन मेडन देकर पांच विकेट झटके. वहीं प्रीति कुमारी ने तीन व अंजुम ने दो विकेट लिये. रांची की कुमारी पलक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच में अंपायर की भूमिका धर्मेंद्र कुमार व वकील अहमद और स्कोरर की भूमिका अमित तिवारी ने निभायी. मैच में टीआरडीओ के रूप में मनोज कुमार मौजूद थे. ॰रांची टीम की पलक ने 47 गेंद में नाबाद 143 रन बनाये. ॰गेंदबाज पल्लवी ने तीन ओवर में तीन मेडन देकर पांच विकेट झटके
संबंधित खबर
और खबरें