वरीय संवाददाता, देवघर जेएससीए की ओर से केकेएन स्टेडियम में खेले जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-23 वूमेंस टी-20 टूर्नामेंट के अंतर्गत ग्रुप-ए का आखिरी लीग मैच जमशेदपुर वूमेंस व रांची वूमेंस टीम के बीच खेला गया. मैच में रांची वूमेंस की टीम ने जमशेदपुर वूमेंस टीम को 13 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. रन औसत की बदौलत रांची टीम ग्रुप चैंपियन भी बन गयी. इससे पूर्व रांची की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में ठह विकेट खोकर 153 रन बनाये.
संबंधित खबर
और खबरें