ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल लाना सभी की जवाबदेही : बीडीओ

करौं के रानी मंदाकिनी प्लस टू उच्च विद्यालय सभागार में रुआर कार्यक्रम आयोजित

By BALRAM | April 29, 2025 9:26 PM
an image

करौं. प्रखंड के रानी मंदाकिनी प्लस टू उच्च विद्यालय सभागार में मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्कूल रुआर 2025 को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बीडीओ हरि उरांव, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी, उप प्रमुख राजेश कुमार, जिला परिषद सदस्य ललन कुमार सिंह, बीपीओ संदीप मोदी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. स्कूल रुआर 2025 बैक टू स्कूल कैंपेन के तहत आयोजित इस कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए बीडीओ ने कहा कि प्रत्येक साल की तरह इस साल भी बैक टू स्कूल कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसमें ड्रॉप आउट बच्चों को फिर से स्कूल लाना है. सबों की जवाबदेही है कि शत-प्रतिशत बच्चे विद्यालय आकर शिक्षा ग्रहण करें. बीइइओ ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के प्रयास से यह अभियान सफल हो सकती है. बीपीओ ने कहा बैक टू स्कूल कैंपेन सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है. इसके तहत 15 दिनों तक अलग-अलग गतिविधियां समुदाय के बीच चलाया जाएगा. मौके पर गुलाम असरफ अंसारी, मंटू मंडल, सीआरपी दयानंद सिंह, आनंद प्रकाश सिंह,राकेश कुमार राय आदि मौजूद थे. ————– स्कूल रुआर को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version