ओडिशा से तरबूज लेकर आया ट्रक चालक सो रहा था गाड़ी में, बाजार समिति में मोबाइल व नकदी ले उड़ा चोर

पीड़ित ट्रक चालक पश्चिम बंगाल निवासी अरुणाभ मामले की शिकायत देने पहुंचा कुंडा थाना

By AMRENDRA KUMAR | April 1, 2025 12:42 AM
an image

देवघर. ओडिशा से तरबूज लेकर रविवार देर रात में देवघर बाजार समिति पहुंचा ट्रक चालक अपनी गाड़ी में सो रहा था. उसी दौरान मौका पाकर अज्ञात चोर उसका मोबाइल सहित उसके बैग में रखे नकद 14700 रुपये चोरी कर फरार हो गया. चोर ने ट्रक चालक के बैग को केबिन गेट के बाहर लटकाकर छोड़ दिया था. सुबह उठने पर ट्रक चालक को मामले की जानकारी हुई. घटना के बाद पीड़ित ट्रक चालक पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदनीपुर जिले के आधार निगम निवासी अरुणाभ घोष मामले की शिकायत देने सोमवार सुबह करीब 10 बजे कुंडा थाना पहुंचे. वहां ट्रक चालक से पुलिस ने मोबाइल मिसिंग का फॉर्म भरवा लिया. ट्रेक चालक अरुणाभ ने बताया कि देर रात करीब दो बजे ओडिशा से तरबूज लेकर वह देवघर बाजार समिति पहुंचा था. वहां एसबीआइ शाखा के सामने मंदिर के पास ट्रक लगाकर सो गया. उसी दौरान अज्ञात चोर उसका मोबाइल सहित बगल में रखे बैग से नकदी 14700 रुपये चोरी कर ली. सुबह उठने पर उसका मोबाइल नहीं दिखा और बैग भी नहीं था. केबिन से बाहर निकलने पर देखा कि गेट में उसका बैग लटका हुआ है. उसके अंदर रखा नकदी भी गायब पाया. इसके बाद वह शिकायत देने कुंडा थाना पहुंचा, जहां पुलिस से मोबाइल गिरने का फॉर्म भराया गया. ट्रक चालक अरुणाभ ने एसबीआइ में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने की मांग पुलिस से की. ताकि चोर का पता चल सके. जानकारी हो कि बाजार समिति व आसपास इलाके में आये दिन चोर ट्रक चालकों के रुपये सहित मोबाइल आदि की चोरी करते हैं. ऐसे कई मामले पूर्व में भी नगर व कुंडा थाने में पहुंचा है. हालांकि पुलिस ऐसे मामलों में केस करने से बचती है और बाहरी ट्रकों के चालक रहने की वजह से मोबाइल खोने का फॉर्म भरवाकर खानापूर्ति करती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version