मधुपुर. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा मधुपुर, मारगोमुंडा व करौं प्रखंड क्षेत्र के एक-एक विद्यालय को सीबीएसइ पठन-पाठन की मान्यता दी है. जिसमें मधुपुर में अंची देवी सरार्फ बालिका प्लस टू विद्यालय, मारगोमुंडा उत्क्रमित प्राथमिक उच्च विद्यालय पिपरा उर्दू व करौं के राना मंदाकिनी उच्च विद्यालय को सीबीएसई का मान्यता दिया गया. इन विद्यालयों को मान्यता दिये जाने से छात्र-छात्राओं में हर्ष का माहौल है. अब गरीब छात्र-छात्रा भी सीबीएसइ की पढ़ाई करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें