Deoghar News : देवघर पुलिस ने रचा इतिहास, एक दिन में रिकॉर्ड 208 यूनिट रक्तदान

देवघर में रेडक्रॉस की ओर से चलाये गये 'ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स' कार्यक्रम के तहत देवघर व सारठ अनुमंडल पुलिस द्वारा आयोजित एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पुलिस बल ने इतिहास रच दिया.

By Sanjeev Mishra | May 8, 2025 9:41 PM
an image

संवाददाता, देवघर : देवघर में रेडक्रॉस की ओर से चलाये गये ””ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स”” कार्यक्रम के तहत देवघर व सारठ अनुमंडल पुलिस द्वारा आयोजित एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पुलिस बल ने इतिहास रच दिया. एक दिन में रक्तदान शिविर में कुल 208 यूनिट रक्तदान कर नया कीर्तिमान स्थापित किया गया. देवघर ब्लड बैंक में देवघर अनुमंडल पुलिस द्वारा 111 यूनिट और सारठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सारठ अनुमंडल पुलिस द्वारा 97 यूनिट रक्तदान किया गया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन सरठ विधायक उदय शंकर सिंह, एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, एसडीपीओ सारठ रणजीत कुमार लाकड़ा, रेडक्रॉस के पदाधिकारियों सहित कई पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. विधायक ने रक्तदान को पुण्य का कार्य बताते हुए सभी पुलिसकर्मियों की सराहना की. एसपी ने कहा कि रक्तदान जरूरतमंदों के लिए जीवनदायिनी है. इससे न केवल दूसरों की जान बचती है, बल्कि रक्तदाता को भी स्वास्थ्य लाभ मिलता है. उन्होंने बताया कि देवघर में बड़ी संख्या में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है और ऐसे प्रयास उनके लिए संजीवनी साबित होंगे. रेडक्रॉस देवघर शाखा के चेयरमैन जितेश राजपाल ने कहा कि रक्तदान से समाज में आपसी सहयोग और मानवता की भावना बढ़ती है. रेडक्रॉस सचिव निरंजन कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल ने रक्तदान के सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला. रक्तदाता न केवल किसी की जान बचाते हैं बल्कि समाज में एक मिसाल कायम करते हैं. इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में रेडक्रॉस कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, संरक्षक नीतेश बथवाल, सीएचसी प्रभारी डॉ जियाउल हक, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ विधु विबोध समेत कई कर्मियों और स्वयंसेवकों की अहम भूमिका रही. यह शिविर न सिर्फ एक सेवा अभियान था, बल्कि मानवता की एक प्रेरक मिसाल भी बन गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version