वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर में अमरनाथ यात्रा के लिए लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं होने के विरोध में पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में मंगलवार की सुबह लोगों ने प्रदर्शन किया. बैंक के बाहर दर्जनों की संख्या में जमा हुए श्रद्धालुओं ने नाराजगी जतायी. इधर, बैंक प्रबंधन का कहना है कि मुख्यालय से अभी टेक्निकल अथॉरिटी नहीं मिलने के कारण रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. इस दिशा में मेल किया गया, अथॉरिटी मिलते ही रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जायेगा. रजिस्ट्रेशन कराने बैंक पहुंचे गोपाल कुमार वर्मा ने बताया कि वह सुबह 10.30 बजे से बैंक की शाखा में हैं तथा घंटे भर बीत जाने के बाद भी उनका पंजीकरण नहीं हो सका. वहीं राजीव कुमार के अनुसार करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन के लिए शाखा में पहुंचे थे. कई श्रद्धालु दूर-दूर से मेडिकल जांच कराकर पंजीकरण के लिए पहुंचे हैं, मगर बैंक प्रबंधन की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका. लोगों ने कहा कि शासन-प्रशासन ने पंजाब नेशनल बैंक को यात्रा पंजीकरण की जिम्मेदारी दी है, लेकिन सरकार की लापरवाही से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आक्रोशित श्रद्धालुओं ने बैंक शाखा के बाहर नारेबाजी की और विरोध जताया. विरोध जताने वालों में उपरोक्त के अलावा विपु राउत, संजय गुप्ता, पप्पू राउत, विजय कुमार, विकास कुमार, रामा वर्मा सहित अन्य शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें