deoghar news : अमरनाथ यात्रा के लिए नहीं हो रहा रजिस्ट्रेशन, लोगों में रोष

देवघर में अमरनाथ यात्रा के लिए लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं होने के विरोध में पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में मंगलवार की सुबह लोगों ने प्रदर्शन किया. बैंक के बाहर दर्जनों की संख्या में जमा हुए श्रद्धालुओं ने नाराजगी जतायी.

By AJAY KUMAR YADAV | April 15, 2025 7:21 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर में अमरनाथ यात्रा के लिए लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं होने के विरोध में पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में मंगलवार की सुबह लोगों ने प्रदर्शन किया. बैंक के बाहर दर्जनों की संख्या में जमा हुए श्रद्धालुओं ने नाराजगी जतायी. इधर, बैंक प्रबंधन का कहना है कि मुख्यालय से अभी टेक्निकल अथॉरिटी नहीं मिलने के कारण रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. इस दिशा में मेल किया गया, अथॉरिटी मिलते ही रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जायेगा. रजिस्ट्रेशन कराने बैंक पहुंचे गोपाल कुमार वर्मा ने बताया कि वह सुबह 10.30 बजे से बैंक की शाखा में हैं तथा घंटे भर बीत जाने के बाद भी उनका पंजीकरण नहीं हो सका. वहीं राजीव कुमार के अनुसार करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन के लिए शाखा में पहुंचे थे. कई श्रद्धालु दूर-दूर से मेडिकल जांच कराकर पंजीकरण के लिए पहुंचे हैं, मगर बैंक प्रबंधन की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका. लोगों ने कहा कि शासन-प्रशासन ने पंजाब नेशनल बैंक को यात्रा पंजीकरण की जिम्मेदारी दी है, लेकिन सरकार की लापरवाही से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आक्रोशित श्रद्धालुओं ने बैंक शाखा के बाहर नारेबाजी की और विरोध जताया. विरोध जताने वालों में उपरोक्त के अलावा विपु राउत, संजय गुप्ता, पप्पू राउत, विजय कुमार, विकास कुमार, रामा वर्मा सहित अन्य शामिल थे.

अमरनाथ यात्रियों के साथ भेदभाव का आरोप

यात्रा का रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे लोगों का आरोप है कि झारखंड सरकार द्वारा चिकित्सा विभाग का डाटा अमरनाथ श्राइन बोर्ड को भेजा ही नहीं गया है. इससे झारखंड के अमरनाथ यात्री आक्रोशित हैं, विभाग को कोस रहे हैं. उनका कहना है कि हमें रोका जा रहा है.

क्या है प्रक्रिया

पंजीकरण के लिए आधार आधारित ई-केवाइसी और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त डॉक्टर या अस्पताल से जारी स्वास्थ्य प्रमाणपत्र अनिवार्य है. प्रत्येक रजिस्ट्रेशन के लिए 150 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. यात्रा की तारीख से आठ दिन पहले तक उस दिन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. हर दिन के लिए यात्रियों की संख्या सीमित रखी गयी है. तय संख्या पूरी होने के बाद उस दिन का पंजीकरण बंद कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version