Deoghar news : रजिस्ट्री ऑफिस ने बिहार पुलिस को विद्या नरौने सहित अन्य के नाम से दर्ज जमीन का ब्योरा दिया

बिहार की कटोरिया विधायक निक्की हेम्ब्रम के दर्ज कराये धोखाधड़ी, गबन व जमीन हड़पने के मामले में देवघर रजिस्ट्री ऑफिस ने आनंदपुर पुलिस ने आरोपियों से जुड़ी जमीनों का ब्योरा उपलब्ध करा दिया है.

By AMARNATH PODDAR | April 12, 2025 10:42 PM
an image

संवाददाता, देवघर. बिहार के कटोरिया विधायक निक्की हेम्ब्रम के बिलासी निवासी विद्या नरौने, निहाल ठाकुर व महेश चरण द्वारी पर दर्ज धोखाधड़ी,गबन व जमीन हड़पने के मामले में देवघर रजिस्ट्री ऑफिस ने बांका के आनंदपुर पुलिस को जमीन का ब्यौरा उपलब्ध करा दिया है. आनंदपुर थाने के एसएचओ विपिन कुमार ने देवघर सब रजिस्ट्रार से महेश चरण द्वारी, विद्या नरौने, निहाल ठाकुर व दिवंगत कामेश्वर ठाकुर उर्फ गुल्ली ठाकुर के नाम से दर्ज जमीन व फ्लैट के ब्यौरा मांगे थे. सूत्रों के अनुसार सब रजिस्ट्रार ने बिहार पुलिस सहित कटोरिया विधायक को विद्या नरौने, निहाल ठाकुर, महेश चरण द्वारी व कामेश्वर ठाकुर उर्फ गुल्ली ठाकुर के नाम से दर्ज कई जगह भूमि व मकान के दस्तावेज भी सौंपे. इन आरोपितों की संपत्ति देवघर शहर सहित मोहनपुर अंचल क्षेत्र में है. बिहार पुलिस अब इन दस्तावेजों के आधार पर इन आरोपितों के ठिकानों पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई के लिए कोर्ट में प्रे करने की तैयारी में है. इससे पहले पुलिस ने विद्या नरौने, निहाल ठाकुर व महेश चरण द्वारी के ठिकाने पर इश्तेहार चिपका चुकी है. इससे पहले बिहार पुलिस महेशमारा एसबीआइ ब्रांच भी पहुंची थी औ्र बैजनाथपुर चौक स्थित पेट्रोल पंप शिवा सर्विस स्टेशन के नाम संचालित बैंक खाते का ब्यौरा पुलिस ने लिया था. इसमें शिवा सर्विस स्टेशन के संयुक्त बैंक खातों से कामेश्वर ठाकुर उर्फ गुल्ली ठाकुर की पत्नी विद्या नरौने के पर्सनल खाते में 22 लाख रुपये से अधिक रुपये ट्रांसफर के साथ-साथ गुल्ली ठाकुर के बेटे निहाल ठाकुर के संयुक्त बैंक खाते में अलग-अलग तिथि पर रुपये के ट्रांसफर के साक्ष्य पाये गये थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version