Deoghar News : आंधी-पानी से उमस से राहत, पेड़-पोल गिरे, बिजली व्यवस्था चरमरायी

शनिवार की दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली. करीब तीन बजे के बाद शुरू हुई तेज आंधी और हल्की बारिश ने चार दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत दी.

By AMARNATH PODDAR | May 17, 2025 9:12 PM
an image

संवाददाता, देवघर : शनिवार की दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली. करीब तीन बजे के बाद शुरू हुई तेज आंधी और हल्की बारिश ने चार दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत दी. 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने जहां तापमान में गिरावट लायी. इस दौरान आंधी से शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह पेड़ व बिजली के खंभे उखड़ गये. देवघर में बंपास टाउन, बेलाबगान व शिवगंगा नेहरु पार्क के पास पेड़ गिरने से कुछ समय तक मार्ग अवरुद्व हो गया. बंपास टाउन के पास बिजली के खंभे गिर गये. कई इलाके में आंधी की वजह से बिजली कट गयी है. मौसम वैज्ञानिक शाउन चक्रवर्ती ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लगातार लो प्रेशर बनता जा रहा है, जिससे संताल परगना में बारिश की संभावना बढ़ गयी है. शनिवार को देवघर में आठ एमएम बारिश हुई है. रविवार व सोमवार को भी 15 एमएम तक बारिश होने की संभावना है. साथ ही हवा भी 18 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है. इस दौरान सुबह में धूप रहेगी व दोपहर बाद बारिश का अनुमान है. मंगलवार को भी पांच एमएम बारिश हो सकती है. हाइलाइट्स देवघर में बदला मौसम का मिजाज, बंपास टाउन और बेलाबगान में पेड़ गिरे आज और कल भी बारिश की संभावना

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version