प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर गाजे-बाजे के निकाली गयी भव्य कलश शोभा यात्रा

चितरा के बड़बाद गांव में नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर में धार्मिक आयोजन

By SANJAY KUMAR RANA | June 3, 2025 10:40 PM
an image

चितरा. प्रखंड के बड़बाद गांव में नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर में प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें कन्या व महिलाएं श्रद्धा व भक्ति के साथ शामिल हुई. कलश यात्रा थाना क्षेत्र के नारगी मोड़ के निकट स्थित अजय नदी घाट से निकाली गयी. इसके पूर्व अजय नदी घाट पर आचार्य परमानंद पांडेय, पंडित पुरुषोत्तम पांडेय, राजेंद्र भट्टाचार्य द्वारा यजमान राजेश यादव धर्मपत्नी कविता देवी के हाथों विधि-विधान के साथ जल पूजन कराया गया. उसके बाद विधिवत कलश में जलभर गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा प्रारंभ हुई. कलश यात्रा नारंगी मोड़ होते हुए कुकराहा से मंझलीबाद होते हुए बड़बाद गांव स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण कलश यात्रा पहुंचकर समाप्त की गयी. यात्रा के दौरान धार्मिक जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. साथ ही तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुभारंभ किया गया. वहीं, पुरोहितों ने बताया कि बुधवार को प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया जाएगा एवं मंदिर प्रतिष्ठा किया जायेगा. गुरुवार को प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजन, हवन आदि किया जायेगा. मौके पर पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि चांदो मंडल, समाजसेवी अशोक राय, मुखिया जगन्नाथ रवानी, समाजसेवी गुड्डू सिंह, बड़बाद युवा समिति के सदस्य व अन्य मौजूद थे. ———- चितरा के बड़बाद गांव में नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर में धार्मिक आयोजन

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version