Deoghar news : बाल विवाह की रोकथाम के लिए चलाया गया जागरुकता अभियान, धर्मगुरुओं ने की सराहना
देवघर में बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए चेतना विकास ने जागरुकता अभियान चलाया. संस्था ने जागरुकता अभियान में विभिन्न धर्मगुरुओं की मदद ली, जिसकी सराहना की.
By AJAY KUMAR YADAV | April 28, 2025 7:01 PM
वरीय संवाददाता, देवघर . बाल अधिकारों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए कार्यरत चेतना विकास की ओर से देवघर में अक्षय तृतीया और शादी के मौसम को देखते हुए बाल विवाह की रोकथाम के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया. अभियान के तहत विवाह संपन्न कराने वाले पंडितों को बाल विवाह के खतरों और कानूनी प्रावधानों के प्रति जागरूक किया गया, जिसकी सभी धर्मगुरुओं ने सराहना की और इस अभियान को समर्थन देते हुए बाल विवाह न कराने की शपथ ली. गौरतलब है कि चेतना विकास, देशभर में बाल अधिकारों के लिए कार्यरत संगठन है, जो 2030 तक भारत को बाल विवाह मुक्त बनाने के उद्देश्य से चाइल्ड मैरिज फ्री इंडिया अभियान चला रही है. जिले में चेतना विकास ने प्रशासन के सहयोग से 2023-24 में ही होने वाले बाल विवाहों को सफलतापूर्वक रोकने का आंकड़ा पेश किया.
संस्था की निदेशिका ने कहा, बाल विवाह एक दंडनीय अपराध
संस्था की निदेशिका रानी कुमारी ने बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम (पीसीएमए), 2006 के तहत यह एक दंडनीय अपराध है, जिसमें शामिल किसी भी व्यक्ति-चाहे वह बाराती हो, हलवाई, डेकोरेटर या विवाह संपन्न कराने वाला पंडित या मौलवी-को दो साल तक की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि बाल विवाह असल में बच्चों के साथ होने वाली हिंसा और शोषण है और 18 वर्ष से कम आयु की बच्ची से विवाह के बाद यौन संबंध बनाना पॉक्सो एक्ट के तहत बलात्कार माना जाता है. इस अभियान में पंडितों और मौलवियों के बढ़ते सहयोग के साथ-साथ सोमवार को रामराज आश्रम देवघर में आयोजित कार्यक्रम में 32 गांव के युवक व युवतियों ने बाल विवाह नहीं करने और न करने देने की शपथ ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .