सारवां. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न काली मंदिरों में मंगलवार को ग्राम कल्याण व बेहतर उपज के लिए धूमधाम से मां काली की हरियाली पूजा की गयी. पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. वहीं, महिलाओं ने सिंदूर से मां का शृंगार किया व अखंड सौभाग्य की कामना की गयी. वहीं, समारोह के सफल आयोजन में पूजा समितियां जुटी रही. इस दौरान क्षेत्र के मां दुखहरण काली मंदिर, दुखियानाथ महादेव मंदिर प्रांगण सारवां, नोखिला काली मंदिर, कानूडीह काली मंदिर, रक्ति काली मंदिर, हरिजन टोला दानीपुर काली मंदिर में पूजा समारोह का आयोजन किया गया.वहीं, नोखिला में आचार्य जयनाथ पांडे, पंडित शंकर पांडे, पुजारी तीर्थनाथ सिंह, रक्ति में सुशील झा, दुखियानाथ महादेव मंदिर में हनु झा की देखरेख में पूजा संपन्न करायी गयी. मान्यता है कि हरियाली पूजा करने से मां बेहतर फसल प्रदान करती है. साथ ही परिवार में श्रीसमृद्धि व खुशहाली लाती है. पूजा के संचालन में संबंधित पूजा समिति सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें